UP Weather Update: अभी और ठिठुराएगी कड़ाके की ठंड, यूपी में अगले दो दिन कोल्ड डे का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2064516

UP Weather Update: अभी और ठिठुराएगी कड़ाके की ठंड, यूपी में अगले दो दिन कोल्ड डे का अलर्ट

UP Mausam Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार  उत्तर भारत में अगले 4 से 5 दिन घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. उत्तर प्रदेश में भी अगले दो दिन कोल्ड डे का अलर्ट है. 

UP Weather Update: अभी और ठिठुराएगी कड़ाके की ठंड, यूपी में अगले दो दिन कोल्ड डे का अलर्ट

Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. शीतलहर चलने से ठिठुरन और ज्यादा बढ़ी है. आने वाले कुछ दिन में भी ऐसी ही स्थिति बने रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 17 और 18 जनवरी, 2024 को ठन्डे दिन से लेकर गंभीर ठन्डे दिन रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत में अगले 4 से 5 दिन घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. 

यूपी में और बढ़ेगी गलन
उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है. मंगलवार को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरे की धुंध छाई रही. मेरठ प्रदेश का सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा. मंगलवार को यहां का तापमान 3.8 डिग्री रहा जबकि सोमवार को यह  3.6 डिग्री सेल्सियस था. कोहरे का असर आमजन के साथ ही ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को लोगों को मिली राहत
हालांकि, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बुधवार को मौसम साफ रहा लेकिन मौसम विभाग ने आज के लिए पूरे पूरे दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे और ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, गुरुवार को लेकर भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब ,हरियाणा और चंडीगढ़ में भी रेड अलर्ट और राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है.हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

लखनऊ-बनारस समेत 6 शहरों से अयोध्या की हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, जानें रूट-किराया सब कुछ

 

ये ट्रेन रहीं लेट
12311 हावड़ा-कालका मेल (एक घंटा)
12801 पुरी-निज़ामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (छह घंटे)
15707 काटीहार-अमृतसर एक्सप्रेस (4.30 घंटे)
12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (1.30 घंटे)
12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस (दो घंटे)
12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस (1.15 घंटे)
12225 आज़मगढ़ - दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस (पाँच घंटे)
12919 अम्बेडकरनगर- कटरा (पाँच घंटे)
14207 प्रतापगढ़ एमएलडीपी-दिल्ली (एक घंटे)
12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार (डेढ़ घंटे)
12779 वास्को-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (1.45 घंटे)
वास्को-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (2.15 घंटे)
12621 चेन्नई-नई दिल्ली (1.15 घंटे)
12723 हैदराबाद-नई दिल्ली (6.30 घंटे)
12155 भोपाल-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (2.30 घंटे)
11841 खजराओ-कुरुक्षेत्र (2.45 घंटे)
12904 अमृतसर- मुंबई (दो घंटे)
12414 जम्मूतवी-अजमेर (1.15 घंटे)
15658 कामाख्या- दिल्ली मेल (3.45 घंटे)
12447 मणिकाप्रु - निज़ामुद्दीन (दो घंटे)

Trending news