Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Trending Photos
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. लड़का- क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की- मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?
लड़का अभी तक कोमा में है.
2. इंटरव्यूअर: अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
पप्पू- सौ फीसदी !!!
इंटरव्यूअर: सौ फीसदी... क्या मतलब?
पप्पू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है.
3. टीचर छात्रों से- कांटे भरे रास्तों पर आपका साथ कौन देगा..?
छात्र- सर, चप्पल...!
फिर क्या टीचर ने की चप्पल से संता की जोरदार कुटाई...!
4. भोलू- एक दर्जी के पास गया...
भोलू - पैंट की सिलाई कितनी है?
दर्जी - 200 रुपये...
भोलू - और निक्कर की...?
दर्जी - 50 रुपये...
भोलू (कुछ देर सोचकर) - तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना...!!!
5. एक जवान औरत आत्महत्या करने के लिए नाले के किनारे बैठी थी
लड़का- यहां क्या कर रही हो गंदगी में?
लड़की- मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूंगी
लड़का- लाओ तो मोबाइल मुझे दे दो
लड़की- नहीं मैं कूदते हुए सेल्फी लूंगी
लड़का बेहोश...
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.