Kaushambi News: धर्म परिवर्तन मामले में 4 लोग गिरफ़्तार, पैसे देकर कर रहे थे धर्म परिवर्तन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1762099

Kaushambi News: धर्म परिवर्तन मामले में 4 लोग गिरफ़्तार, पैसे देकर कर रहे थे धर्म परिवर्तन

Kausambi news: यूपी के कौशांबी से धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आज 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ये लोग गांव के लोगों को पैसे का लालच देकर धर्मपरिवर्तन करते थे. इस मामले को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. जानें क्या है पूरा मामला. 

 

Kaushami News

UP Kaushambi News: कौशांबी ज़िले में चंगाई सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने वाले 4 लोगो को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. आरोप है ये लोग गांव के भोले- भाले अनुसूचित जाति के लोगो को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते थे.  पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया है.  जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. 

मंझनपुर पुलिस ने समदा चौराहे से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर अंबावा गांव के रहने वाले देव नारायण ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के 5 लोग बीमारी ठीक करने के बहाने चंगाई सभा का आयोजन करते हैं. चंगाई सभा में गाव के भोले- भाले और गरीब लोगों को रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है. बदले मे चंगाई सभा का आयोजन करने वाले लोग आरोपी राजकुमार को रुपये देते है. चौकीदार देव नारायण के मुताबिक गाव मे चंगाई सभा की चर्चा आम हो गई तो उसने पुलिस को शिकायत कर कानूनी कार्यवाही कि मांग की है.

पुलिस एक आरोपी राजकुमार को पहले ही गिरफ़्तार कर भेज भेज चुकी है. लेकिन ये 4 लोग फरार चल रहे थे. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समदा चौराहा से चारों लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. और सभी को लिखा-पढ़ी कर न्यायालय भेज दिया है. जहां से इनको 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. 

Read ThisWeekly Horoscope (3-9 July): बाबा भोले नाथ की कृपा से मेष,धनु, मीन और इन राशि से जातकों का टाइम बदलने वाला है, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

 

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के अंबावा गांव में कुछ लोग धार्मिक सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन करने की कोशिश कर रहे थे. समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस इस मामले की गहनकता से जांच कर रही है. जांच में जो कुछ भी सामने आएगा उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी. 

Trending news