UP Board Toppers List 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट में छा गए छोटे जिलों के बच्चे, सीतापुर-जालौन से लेकर सिद्धार्थनगर तक निकले टॉपर्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2213780

UP Board Toppers List 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट में छा गए छोटे जिलों के बच्चे, सीतापुर-जालौन से लेकर सिद्धार्थनगर तक निकले टॉपर्स

 UP Board Toppers List 2024: टॉपर्स (topper of up board 2024) में इस बार भी छोटे शहरों के लड़के लड़कियों ने बाजी मारी है.  इस लेख में जानिए कि सीतापुर, जालौन से लेकर सिद्धार्थनगर तक किसने किया टॉप

UP Board Toppers List 2024

UP Board Toppers List 2024:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. टॉपर्स में इस बार भी छोटे शहरों के लड़के और लड़कियों ने बाजी मारी है. कक्षा 12 वीं में सीतापुर शुभम वर्मा ने 97.80% अंको के साथ प्रदेश में टॉप किया है. साथ ही 10 वी में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% के साथ प्रदेश में टॉप किया है. प्राची निगम के 600 में से 591 अंको के साथ टॉप किया है. सीतापुर की नव्या सिंह तीसरे स्थान पर रही हैं. जिन्होंने 98 प्रतिशत हासिल कर बाजी मारी है. वहीं हाई स्कूल में चौथे नंबर पर सीतापुर की ही स्वाति सिंह है जिन्होंने 600 में से 588 अंक हासिल करते हुए 98% हासिल किया है.

जालौन की बेटियों ने कर मारी बाजी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में जालौन जिले की तीन बेटियों ने जिले का गौरव बढ़ाया है.  यूपी में टॉप 3 पर रहीं दीपांशी सिंह सेंगर ने जालौन जिले का नाम रौशन किया है. जिले में 98% नबंर लाकर दीपांशी टॉपरों की लिस्ट में शामिल हो गई है.  वहीं इशिका ने यूपी में पाया 4 वां स्थान पाया है. इशिका ने 97.83% नंबर अर्जित किए है. चाहत पटेल ने यूपी में 5 वां स्थान पाया है, इन्होंने 97.67% नंबर प्राप्त किए है. 
तीनों बेटियों ने जिले का गौरव बढ़ाया है. तीनों टॉपर  जालौन के उरई स्तिथ सरस्वती ज्ञान मंदिर बघौरा की छात्राएं है. 

सिद्धार्थ नगर में एक ही स्कूल के चार छात्राएं टॉपर
सिद्धार्थ नगर जिले से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 4 छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के 10 टॉपर्स में  स्थान हासिल किया है. ये सभी बच्चियां सभी बच्चियां सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बाँसी   की है. चार्ली गुप्ता 97.60 प्रतिशत अंक पाकर उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही है. पलक सिंह ने 97.40% अंक पाकर उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. निधि ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर पांचवा स्थान हासिल किया. अंशिका चौधरी  96.80 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में छठे स्थान पर रही है. 

यह भी पढ़े- UP Board Toppers List 2024: सीतापुर के शुभम ने 12वीं में किया टॉप, 10वीं में प्राची निगम

Trending news