Sawan First Somvar Vrat 2023 Date: सावन का महीना महादेव को अतिप्रिय है. सावन मास में भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा का विधान है. इस बार सावन के आठ सोमवार पड़ रहे हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि इस बार कब पहला सोमवार व्रत रखा जाएगा
Sawan 2023: हिंदू धर्म में सावन (Sawan 2023) के महीने का विशेष महत्व है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह पांचवा महीना होता है. यह महीना भोलेनाथ को समर्पित माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव (Lord Shiva) की विधिपूर्वक पूजन करने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है. साल 2023 में सावन 4 जुलाई से शुरू होगा और 31 अगस्त को समाप्त होगा.
सावन सोमवार की तिथियां (Sawan Somwar 2023 Dates)
सावन मास इस साल अधिक मास के कारण दो माह का होगा. ऐसे में इस बार सावन सोमवार चार नहीं बल्कि पूरे आठ होंगे. आइये जानते हैं सावन में पड़ने वाले सोमवार की तिथि
सावन का पहला सोमवार: 10 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्त
सावन का छठा सोमवार:14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त
सावन सोमवार व्रत की पूजा विधि
मान्यता है कि सावन में भगवान शंकर की पूजा व सोमवार व्रत करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. इसके लिए व्रती को सुबह स्नान आदि कर साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए. इसके बाद अपने दाहिने हाथ में जल लेकर सावन सोमवार व्रत का संकल्प लें. फिर भोलेनाथ पर गंगा जल चढ़ाएं. ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए शिव जी का जल से अभिषेक करें. भगवान शिव को अक्षत, सफेद फूल, सफेद चंदन, भांग, धतूरा, गाय का दूध, धूप, पंचामृत, सुपारी, बेलपत्र अर्पित करें.
सावन के महीने में न करें ये काम
शास्त्रों में सावन के दौरान कुछ कामों को करने की मनाही होती है. शास्त्रों के अनुसार, इस महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए. खाने में बैंगन वर्जित है. बैंगन को अशुद्ध माना जाता है. भगवान शिव को केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारी सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. ज़ी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता. इन्हें अपनाने से पहले आप किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH: ज्योतिष के अनुसार क्यों टूटती हैं शादियां, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए क्या करें उपाय