Rampur and Mainpuri Upchunav: रामपुर और मैनपुरी में उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1426008

Rampur and Mainpuri Upchunav: रामपुर और मैनपुरी में उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को मतदान

Rampur and Mainpuri Upchunav: सपा संरक्षक मुलायम स‍िंह यादव के न‍िधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट और सपा नेता आजम खान की सदस्‍यता रद होने के बाद र‍िक्‍त हुई रामपुर व‍िधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 

Rampur and Mainpuri Upchunav: रामपुर और मैनपुरी में उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को मतदान

Rampur and Mainpuri By Election: चुनाव आयोग ने रामपुर की व‍िधानसभा सीट और मैनपुरी की लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है. जिसके मुताबिक,  5 दिसंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इसके बाद 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. 

रिक्त हैं दोनों सीटें 
गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई थी. जबकि आजम खान की सजा के ऐलान के बाद विधानसभा की उनकी सदस्यता रद्द हो गई. जिसके बाद से रामपुर विधानसभा सीट रि‍क्‍त हो गई थी. दोनों सीटों पर सपा के कद्दावर नेताओं ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी. 

Trending news