स्वामी प्रसाद मौर्य पर VHP का हमला, बोले- SP के ऊपर राम भक्तों पर गोली चलवाने का कलंक, आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा खामियाजा
Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य पर VHP का हमला, बोले- SP के ऊपर राम भक्तों पर गोली चलवाने का कलंक, आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा खामियाजा

Ramcharitmanas Controversy: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी उनपर और सपा पर जमकर निशाना साधा है. 

फाइल फोटो.

प्रयागराज/मो.गुफरान: समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) द्वारा रामचरित मानस (Ramchait Manas Controversy) पर दिए गए विवादित बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी कड़ा विरोध दर्ज कराया है. प्रयागराज माघ मेले (Magh Mela 2023, Prayagraj) में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी (Ashok Tiwari) ने इसे गैर जिम्मेदाराना बयान बताया है. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

"स्वामी प्रसाद मौर्य की अब कोई वैल्यू नहीं रह गई"
अशोक तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पर अक्टूबर 1992 में राम भक्तों पर गोली चलाने का कलंक है. वहीं, दूसरी तरफ धार्मिक ग्रंथों को लेकर भी उनकी पार्टी के नेताओं के बयान से साफ हो गया है कि सपा हिंदुत्व की विचारधारा और हिंदुत्व को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की अब कोई वैल्यू नहीं रह गई है. उन्हें अब कोई पूछने वाला नहीं है. लिहाजा इस तरीके का बयान देकर वह चर्चा में बने रहना चाहते हैं. लेकिन धार्मिक ग्रंथों को लेकर उनकी अमर्यादित टिप्पणी को समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. इसका खामियाजा आगामी चुनावों में मौर्य के साथ-साथ उनकी पार्टी को भी भुगतना पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ीं, रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर लखनऊ में FIR के लिए दो थानों में तहरीर

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान में अखिलेश यादव की भी मंशा: स्वामी बटुक महाराज
वहीं, प्रयागराज में लगे माघ मेले में पहुंचे अन्य साधु-संतों ने भी मौर्य के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है. साधु-संतों ने साफ किया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो साधु समाज पूरी तरह से समाजवादी पार्टी का बाहिष्कार कर देगा. वृंदावन से प्रयागराज माघ मेले में कल्पवास कर रहे स्वामी बटुक महाराज ने मौर्य के बयान को शर्मनाक बताया. 

बटुक महाराज ने कहा कि राम के दौर में ऐसे ही रावण आए थे, उनका वध हुआ था. आगे स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे रावणों के वध के लिए भी राम के रूप में कोई आएगा, जो इनका नाश करेगा. उन्होंने आगे कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे विधर्मियों की अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्म को लेकर कोई टिप्पणी करें. उनको उनका हश्र पता चल जाएगा. स्वामी बटुक महाराज ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान में अखिलेश यादव की मंशा भी शामिल है, वरना वह उनके खिलाफ कोई कार्रवाई जरूर करते. 

यह भी पढ़ें- Ramacharit Manas Controversy: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर साधु-संतों में नाराजगी, संत परमहंस दास ने की रासुका के तहत कार्रवाई की मांग

यह भी देखें- Swami prasad mourya: विवादित बयान के बाद स्वामी के बदले बोल, कहा, "रामचरितमानस से कोई आपत्ति नहीं"

Trending news