Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2510120
photoDetails0hindi

शादी के लिए बढ़िया है उत्तराखंड की ये 5 जगहें, 1 लाख के खर्च ठाट से ले सकते हैं फेरे

Best Place In Uttarakhand For Destination Wedding: अपनी सुंदरता के लिए उत्तराखंड देश और विदेश में जाना जाता है. हर साल लाखों के संख्या में यहां पर लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं.

बहुत किफायती

1/9
बहुत किफायती

क्या आप जानते हैं कि इस सुंदर से प्रदेश में कई ऐसी सुंदर जगहें हैं जहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग की जा सकती है यानी डेस्टिनेशन शादी के लिए यह पहाड़ी राज्य बहुत किफायती भी है.

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

2/9
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

उत्तराखंड का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी है जहां सुंदर पहाड़, शांत वातावरण मिलेगा. रोमांटिक माहौल के लिए मसूरी को लोग जानते हैं. मसूरी में कई ऐसे शानदार रिसॉर्ट व होटल भी है जहां पर शादी की जा सकती है.

सुंदर झील

3/9
सुंदर झील

अपने सुंदर झील और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए नैनीताल जाना जाता है. एक बेस्ट विवाह स्थल के रूप में इस शहर को देख सकते हैं. नवविवाहितों को यह एक यादगार विवाह अनुभव दे सकता है.

नैनीताल

4/9
नैनीताल

नैनीताल में कई सुंदर गेस्टहाउस व होटल आसानी से मिल जाएंगे जहां पर धूमधाम से विवाह समारोह का आयोजन किया जा सकता है. नैनी झील के अलावा, शहर में कई अन्य झीलें व पहाड़ी पर नवविवाहितों के लिए फोटोशूट के लिए सुंदर लोकेशन मिल जाएंगे. 

देवप्रयाग

5/9
देवप्रयाग

उत्तराखंड का एक धार्मिक शहर देवप्रयाग गंगा और अलकनंदा नदियों के संगम के लिए प्रसिद्ध है जहां विवाह जैसी शुभ घटना हमेशा लिए यादगार हो सकती है. धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण भी मिलेहा और घूमने के लिए यहां पर कई सुंदर मंदिर और घाट हैं.

ऋषिकेश 'योग की राजधानी'

6/9
ऋषिकेश 'योग की राजधानी'

उत्तराखंड का ऋषिकेश 'योग की राजधानी' के रूप में जाना जाता है. जो एक आध्यात्मिक शहर है और अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां शांति ही शातिं है और एक से एक मंदिर और आश्रम के साथ ही योग केंद्र हैं.

औली एक प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट

7/9
औली एक प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट

उत्तराखंड में स्थित औली एक प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट है. जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य, शुद्ध हवा, और ठंडी जलवायु के लिए काफी प्रसिद्ध है. औली एक रोमांटिक और रोमांचक जगह है जो विवाह के लिए एक दम सही है.

उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग

8/9
उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग

आप उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding in Dehradun) की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इस यहां की खास पांच जगहों पर शादी रचा सकते हैं.

मसूरी, सहस्त्रधारा, चकराता

9/9
मसूरी, सहस्त्रधारा, चकराता

देहरादून की पांच जगहें जहां पर आप कम बजट में अपने खास दिन को हमेशा बमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं. ये जगहें हैं- मसूरी, सहस्त्रधारा, चकराता, धनौल्टी और ऋषिकेश. ऋषिकेश के बारे में तो हमने आपको बता ही दिया है. इन जगहों पर बहुत ही कम खर्च में अच्छी शादी की जा सकती है.