Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2510219
photoDetails0hindi

राजस्थान से कम सुंदर नहीं यूपी के ये किले, नवंबर है घूमने का बेस्ट टाइम

Major Forts Of UP: उत्तर प्रदेश में इतिहास और किलों में रूचि रखने वालों के लिए यहां पर एक से एक किला देखने को मिलेगा. यहां पर किलों का इतिहास 1100 साल से भी पुराना है. 

राजस्थान से कम सुंदर नहीं यूपी के ये किले, नवंबर है घूमने का बेस्ट टाइम

1/10
राजस्थान से कम सुंदर नहीं यूपी के ये किले, नवंबर है घूमने का बेस्ट टाइम

झांसी का किला

2/10
झांसी का किला

झांसी के किले को या झांसी की रानी का किला के नाम से भी जाना जाता है. यह किला सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के सबसे पुराने किलों में से एक है. जानाकारी के अनुसार यह किला 400 साल से भी अधिक पुराना है. यहां पर आपको बुंदेला और मराठा वास्तुकला देखने को मिलेगी.

विजयगढ़ का किला

3/10
विजयगढ़ का किला

उत्तर प्रदेश के रिबरगंज में यह किला अब एक खंडहर बन चुका है. इस किले के अंदर एक और किला छिपा हुआ है. हालांकि यह ज्ञात नहीं है कि इस किले को किसने बनवाया था. किंतु जानकारी के अनुसार किले को सन् 1040 में महाराजा विजय पाल द्वारा पुनर्निर्मित किया गया था. 

आगरा का किला

4/10
आगरा का किला

आगरा का किला मूल रूप से लोदियों द्वारा बनवाया गया था. बाद में मुगलों के द्वारा इसका नवीनीकरण करवाया गया था. यह पूरे राज्य में सुनियोजित तरीके से बनाए गए किले में से एक है. 

प्रयागराज का किला

5/10
प्रयागराज का किला

इलाहाबाद में यमुना नदी के तट पर बना हुआ है प्रयागराज का किला. इसको भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की तरफ से मान्यता प्राप्त भी है. इसका निर्माण मुगल सम्राट अकबर ने सन् 1583 में करवाया था. किले का इससे पहले नाम इल्लाभास था. जो बदलने के बाद अल्लाद किला और आखिरी में प्रयागराज किला बन गया.

रामपुरा फोर्ट

6/10
रामपुरा फोर्ट

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में मौजूद रामपुरा फोर्ट 600 साल से भी अधिक पुराना है. यहां पर आने वाले पर्यटक अब इस किले में रुकने का भी एक अनोखा अनुभव हासिल कर सकते हैं.

रामनगर का किला

7/10
रामनगर का किला

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौजूद रामनगर किले का निर्माण महाराजा बलवंत सिंह ने 18 वीं शताब्दी में करवाया था. यह किला बलुआ पत्थर का इस्तेमाल करते हुए हिंदू और मुस्लिम वास्तुकला के मिश्रण के साथ बनाया गया है. 

अलीगढ़ का किला

8/10
अलीगढ़ का किला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित यह किला निश्चित रूप से सबसे सुव्यवस्थित किलों में से एक नहीं है. लेकिन यह सबसे पुराने किलों में से एक है. इसका निर्माण सन् 1524-25 में इब्राहिम लोदी के शासल काल से दौरान किया गया था. हालांकि बाद में यहां पर माधवराव सिंधिया का राज हुआ. जिसके ऊपर बाद में मराठों ने कब्जा कर लिया था.

जहांगीर महल

9/10
जहांगीर महल

जहांगीर महल आगरा किले में सबसे बड़ा निजी निवास है. इसका निर्माण मुगल सम्राट अकबर ने अपने बेटे के लिए करवाया गया था. यहां पर आपको हिंदू और मध्य एशियाई वास्तुकला का मिश्रण देखने को मिलेगा. 

कालिंजर का किला

10/10
कालिंजर का किला

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में स्थित कालिंजर किला 1203 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है. यह किला इतिहास से प्रेम रखने वालों के लिए सबसे अचूक जगह है. किले का निर्माण विंध्य रेंज की चट्टानी पहाड़ी पर किया गया है. हालांकि इसका प्रबंधन समय के साथ-साथ विभिन्न साम्राज्यों के द्वारा किया गया है.