New Year 2024 Puja: नए साल के पहले दिन पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त कब? इस पूजा विधि से 2024 में पूरी होंगी मनोकामनाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2034342

New Year 2024 Puja: नए साल के पहले दिन पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त कब? इस पूजा विधि से 2024 में पूरी होंगी मनोकामनाएं

New Year 2024 Puja: नया साल शुभ दिन से शुरू होने के कारण अगर कुछ विशेष पूजा पाठ करें तो अधिक लाभ ले सकते हैं. सालभर धन, सुख और समृद्धि की कोई कमी नहीं होगी.

2024 first day puja vidhi

New Year 2024 Puja: नया साल 2024 बस दस्तक देने ही वाला है. साल का पहला दिन वैसे तो बहुत विशेष होता है लेकिन इसे और अच्छा बनाने के लिए अगर इस दिन विशेष पूजा पाठ किया जाए तो इसका लाभ हो सकता है ताकि पूरा साल शुभ फलदायी हो. पंचांग की माने तो साल 2024 का आरंभ खास दिन को हने वाला है. पहले दिन तिथि, नक्षत्रों का शुभ संयोग हो रहा है जिससे साधक को दुख, संकट, दरिद्रता से दूर होगा. विशेष नियमों का पालन करने से मां लक्ष्मी की कृपा भी पाई जा सकती है. 

1 जनवरी 2024 तिथि (1 January 2024 Tithi)
1 जनवरी 2024 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पड़ रही है. इस तिथि की 31 दिसंबर 2023 को सुबह के समय 11 बजकर 55 मिनट से शुरुआत हो रही है. 1 जनवरी 2024 को पंचमी तिथि का समापन दोपहर के समय 02 बजकर 28 मिनट पर हो रहा है. फिर षष्ठी तिथि लग रही है. नए साल की शुरुआत शुभ दिन सोमवार को होने से शिव जी की इस दिन पूजा करना व कुछ विशेष चीजों को खरीदना अच्छा माना जाता है.

1 जनवरी 2024 मुहूर्त (1 January 2024 Muhurat)
सुबह 05.25 से सुबह 06.19- ब्रह्म मुहूर्त
दोपहर 12.04 से दोपहर 12.45- अभिजित मुहूर्त
दोपहर 02.08 से दोपहर 02.49- विजय मुहूर्त
शाम 05.32 से शाम 06.00- गोधूलि मुहूर्त
रात 11.57 से प्रात: 12.52, 2 जनवरी- निशिता मुहूर्त

1 जनवरी 2024 शुभ योग (1 January 2024 Shubh Yoga)
आयुष्मान योग का समय - 1 जनवरी 2024, प्रात: 03.31 से लेकर 2 जनवरी 2024, सुबह 04.36
गजकेसरी योग का समय - गुरु-चंद्रमा की मेष राशि में युति से गजकेसरी योग बनेगा.
लक्षमी नारायण योग का समय - इस दिन शुक्र-बुध वृश्चिक राशि में होंगे जिससे यह योग बनेगा है.
आदित्य मंगल योग का समय - इस दिन सूर्य-मंगल धनु राशि में साथ होंगे, इस कारण इस योग का निर्माण होगा. 

साल 2024 के पहले दिन यानी 1 जनवरी की पूजा विधि (1 January 2024 Puja vidhi)
सूर्योदय से पूर्व ही जगकर स्नान करें और सूर्य देव को जल अर्पित करें. इससे तरक्की के मार्ग खुलेंगे. 
अब  घर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के पद चिह्न बनाएं. शनि देव की कृपा आप पर हो सकें इसके लिए घोड़े की नाल मुख्य द्वार पर लगा दें. 
अब पूरे मन से भोलेनाथ का जलाभिषेक करें. सोमवार का दिन है तो अभिषेक का अधिक फल मिलेगा.
बेल पत्र पर अपनी इच्छा लिखें और शिवलिंग पर अर्पित करें. शिव जी से प्रार्थना करें कि वो इच्छीा पूरी करें. 
माता पार्वती को लाल चुनरी ओढ़ाएं. इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है. वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है.
नये साल के पहले दिन सोमवार है तो उस दिन सफेद रंग की सामग्री जैसे चावल, सफेद वस्‍त्र के साथ ही सफेद फूल, शक्कर और नारियल आदि दान करें.
ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा को मजबूती मिलेगी. दोष खत्म होगा. शाम को दोबारा भक्त शिवजी की पूजा करें.
साल के पहले दिन बेलपत्र का पौधा घर में लगाना अति शुभ होगा. हर दिन देखभाल करें और पूजा का संकल्प उठाएं. बेलपत्र का पौधा सुख, शांति-समृद्धि व धन घर की ओर आकर्षित करता है.

और पढ़ें- Saphala Ekadashi 2024: साल 2024 की पहली एकादशी पर व्रत रखने से होंगे अनेक लाभ, डेट, मुहूर्त सबकुछ जानें

Trending news