Lucknow Falcons vs Gorakhpur Lions: 7 सितंबर यानी आज डबल हेडर में लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons) और गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. जानिए मैच से जुड़ी डिटेल.
Trending Photos
Lucknow Falcons vs Gorakhpur Lions: यूपी टी20 लीग का कारवां आगे बढ़ता जा रहा है. सभी टीमें अब तक 5-5 मुकाबले खेल चुकी हैं. 7 सितंबर यानी आज डबल हेडर में लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons) और गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी डिटेल.
लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons) और गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) के बीच आज होने वाला मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा. यह मैच कानपुर के ईडन गार्डन्स मैदान पर ही होगा.
LF Vs GL Match Details
Date - 7 सितंबर
Time - 7 बजे
Venue- ईडन गार्डन्स कानपुर
कैसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड
अंकतालिका पर नजर डालें तो लखनऊ की टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत मिली है जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर गोरखपुर की टीम अब तक लीग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला ही टीम जीत पाई है. गोरखपुर टेबल में आखिरी पायदान पर स्थित है.
कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
क्रिकेट फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं. हालांकि लीग के मैच का प्रसारण टीवी पर देखने को नहीं मिलेगा लेकिन स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लीग के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच की ब्रॉडकास्टिंग की जाएगी. दोनों सेमीफाइनल मैच 15 सितंबर और फाइनल मैच 16 सितंबर को खेला जाएगा.
लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)
प्रियं गर्ग, यश दयाल, अंजनेया सूर्यवंशी, आराधय यादव, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, कृतय सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मोहम्मद अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, सुभंग राज।
गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)
ध्रुव चंद जुरेल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम् शर्मा, अभषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अकिंत चौधरी, सुनील कुमार, ऋषभ बंसल, दिव्यष चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रेहमान, अंशुमान पांडेय, अकिंत राठी, ऋषव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।