IND vs IRE T20 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत-आयरलैंड पहला टी20, देखें सभी डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1828963

IND vs IRE T20 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत-आयरलैंड पहला टी20, देखें सभी डिटेल

IND vs IRE 1st T20 Live Streaming: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. जानिए क्रिकेट फैंस इस सीरीज का प्रसारण टीवी पर और मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे देख पाएंगे.  

IND vs IRE T20 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत-आयरलैंड पहला टी20, देखें सभी डिटेल

IND vs IRE 1st T20 Live Streaming: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त 2023 से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. यहां भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे. टीम इंडिया युवा सितारों से सजी है, जिसमें कई खिलाड़ी पहली बार टीम का  हिस्सा बनेंगे. जानिए पहले टी20 मैच से जुड़ी डिटेल और इसे आप कब और कहां देख पाएंगे. 

भारत और आयरलैंड पहला टी20 (IND vs IRE 1st T20)
भारत और आयरलैंड की टीम पहले टी20 मैच में शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 को भिड़ेंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इससे ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा. दोनों टीमों के बीच डल्विन के द विलेज मैदान पर भिड़ंत होगी. 

IND vs IRE 1st T20
डेट - 18 अगस्त, शुक्रवार
टाइम - भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे
वेन्यू -  द विलेज, डल्विन

भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई सीरीज को क्रिकेट फैंस ने टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देखा था. लेकिन इस सीरीज का प्रसारण यहां नहीं किया जाएगा. क्रिकेट फैंस भारत और आयरलैंड टी20 सीरीज का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो इस सीरीज का प्रसारण हॉटस्टार या सोनी लिप एप पर नहीं किया जाएगा बल्कि आप जियो सिनेमा एप पर इसकी मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.  

टीम इंडिया स्क्वाड 
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान.

आयरलैंड स्क्वाड 
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोएर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग.

Trending news