Rashifal 2 june 2023: दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है. किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है...आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है. इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है..
Trending Photos
Aaj Ka Rashifal 2 June 2023: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज से नया महीना जून शुरू हो गया है. आज 2 जून है और दिन शुक्रवार है. यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. दिन विधि-विधान से माता रानी की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष राशि
इस राशि के लोगों को कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. धन से जुड़ी समस्या हो सकती है. रिश्तेदारों और सहयोगियों से सतर्क रहने की जरूरत है. मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अवैवाहिक लोगों के नए संबंध बन सकते हैं.
वृषभ राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों को आज आर्थिक उन्नति का रास्ता मिलेगा. सेहत गड़बड़ हो सकती है. बिजनेस और करियर के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. जीवनसाथी का साथ और प्रेम मिलेगा. परिवार में खुशियां दस्तक देंगी. घर-परिवार में धन खर्च होगा. कहीं यात्रा का संयोग बन सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए वाले जातकों की को आज भाग्य का साथ मिलेगा. हर क्षेत्र से कोई ना कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे. घर में पैसों की जरूरत पड़ सकती है. नौकरी-पेशा करने वाले जातकों के लिए भी आज का दिन अच्छा गुजरेगा. प्रमोशन की संभावना है. पार्टनर के साथ आप प्यार भरे पल बिताएंगे. माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा.
कर्क राशि
इस राशि के जातक को आज खुशखबरी मिल सकती है. लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक कलह दूर होने की संभावना है. बिजनेसमैन आज बड़े सौदे पूरे कर सकते हैं. आज किसी से उधार न मांगे, विवाद हो सकता है. दिनचर्या में बदलाव हो सकता है. इससे आपको लाभ होगा. पति-पत्नी के बीच अनबन खत्म होगी. किसी को दिया हुआ धन भी आपको मिल सकता है.
सिंह राशि
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन तनाव भरा रहेगा. सेहत को लेकर सावधान रहना होगा. एक से अधिक स्रोतों से धन प्राप्त हो सकता है. इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज आप अपने बिजनेस की योजनाओं से जुड़े फैसले को घर के किसी बड़े से पूछ कर लें. छात्रों के लिए दिन ठीक है.
कन्या राशि
इस राशि के जातकों को आज कारोबार में लाभ होगा. सहयोगियों से सावधान रहें. कोई आपके खिलाफ षडयंत्र कर सकता है. दफ्तर में सहयोगियों के साथ विवाद हो सकता है. आर्थिक लाभ मिल सकता है. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. प्रतियोगी छात्रों की तैयारी कर रहे लोगों की मेहनत सफल होगी.
तुला
आज का दिन आपके लिए कुछ न कुछ लाभ देने वाला साबित होगा. आज आपको वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा और उनकी सलाह से आपको लाभ भी मिलेगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. बिजनेस की परेशानियों का निपटारा कर सकेंगे. प्रेम संबंधों के लिए भी आज का दिन शुभ है.
वृश्चिक
आज आपको कार्यस्थल में लोगों का साथ मिलेगा. सेहत का खास ध्यान रखें. आज आपके ऊपर काम का बोझ नहीं रहेगा. पति-पत्नी कहीं बाहर यात्रा के लिए जा सकते हैं. किसी धार्मिक कार्य में जाना हो सकता है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कुछ जातकों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है.
धनु
धनु राशि आज का दिन भागदौड़ वाला रहेगा. काम धंधे के समय व्यापार में बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी होगी .सरकारी कार्यों में जुड़े व्यापारियों को लाभ मिलता दिखेगा. नौकरी करने वाले जातकों का आज बॉस के साथ अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. कारोबारी, व्यापारी और नौकरी पेशा वाले आज काफी व्यस्त रहेंगे.
मकर
मकर राशि के जातकों को कोई निर्णय बहुत ही सावधानी से लेना होगा. बिजनेस में सोच समझ कर निवेश करें. नौकरी पेशा लोगों को काम के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ समय बिताएं.
कुंभ
इस राशि जातक को आज अच्छे मौके मिलेंगे. युवाओं को नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं. व्यापार से जुड़े फैसले लेने में देरी न करें. व्यवसाय में लाभ होगा. कारोबार में साझेदारी के अवसर मिलेगा. अलग-अलग स्त्रोत से धन लाभ हो सकता है. प्रेम जीवन अच्छा रहेगा.
मीन
इन जातकों के लिए आज दिन मध्यम रहने वाला है. आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. आपको यदि किसी काम को लेकर चिंता बनी हुई थी, तो आपको उससे भी छुटकारा मिलेगा. माता-पिता की सेहत के प्रति सचेत रहें. विद्यार्थियों के लिए उनकी किसी परीक्षा के परिणाम आने से वह प्रसन्न रहेंगे.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.
WATCH: जानें ज्येष्ठ पूर्णिमा की सही तारीख, करेंगे ये उपाय तो दूर होगी धन, व्यापार और विवाह में आ रही दिक्कतें