केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने दी सरकार को चेतावनी, देव स्थानम बोर्ड के विरोध में करेंगे आमरण अनशन
Advertisement

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने दी सरकार को चेतावनी, देव स्थानम बोर्ड के विरोध में करेंगे आमरण अनशन

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने केदारनाथ मंदिर परिसर में देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन किया.

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने दी सरकार को चेतावनी, देव स्थानम बोर्ड के विरोध में करेंगे आमरण अनशन

हरेंद्र त्यागी/ रुद्रप्रयाग:  केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने अब देव स्थानम बोर्ड के विरोध में आमरण अनशन करने की चेतवानी दी है. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही बोर्ड को भंग नहीं करती है तो इसी सप्ताह से बोर्ड के विरोध में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा. साथ ही पूरोहितों ने बोर्ड के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन किया. 

आमरण अनशन की दी धमकी 
बुधवार को केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने केदारनाथ मंदिर परिसर में देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन किया. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि दो सालों से बोर्ड को भंग करने को लेकर तीर्थ पुरोहितों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन, सरकार ने अभी तक बोर्ड को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है.

 सरकार बोर्ड को भंग करने के बाजय बोर्ड का विस्तार कर रही है. इस बोर्ड का गठन होने से तीर्थ पुरोहितों के अलावा व्यापारियों के हक हकूक भी प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक बोर्ड को भंग नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

दो वर्षों से पुरोहित कर रहे आंदोलन 
केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि सरकार तीर्थ पुरोहितों की मांग को अनसुना कर रही है. दो सालों से बोर्ड के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन, सरकार सुध नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह से अब केदारनाथ धाम में बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जाएगा.

महिलाएं आनंद की वस्तु हैं ऐसी वर्चस्ववादी मानसिकता से सख्ती से निपटना जरूरी: इलाहाबाद हाईकोर्ट

रामपुर: कार और 10 लाख रुपये की डिमांड पूरी नहीं होने पर पति ने दिया तीन तलाक, देवर ने किया हलाला

WATCH LIVE TV

Trending news