Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2550025
photoDetails0hindi

Mangalwar ke Upay: नए साल से शुरू करें मंगलवार के ये उपाय, 2025 में बजरंगबली की बरसेगी कृपा

मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन विशेष पूजा करने का विधान है. इसके साथ ही कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिनसे सभी शुभ कार्यों में सिद्धि मिलती है. जानिए

बेहद खास है मंगलवार

1/9
बेहद खास है मंगलवार

Mangalwar ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार बेहद खास माना गया है. यह दिन बजरंगबली (हनुमान जी) को समर्पित है. इस दिन विशेष पूजा के साथ ही व्रत रखने का भी विधान है. इतना ही नहीं मनोवांछित फलों की प्राप्ति के लिए साधकों को कुछ उपाय भी सुझाए गए हैं. 

मंगलवार के उपाय

2/9
मंगलवार के उपाय

ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन विशेष उपाय करने का जिक्र किया गया है. जिससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. अगर आप भी अपने जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और उन्नति पाना चाहते हैं तो इस दिन ये 5 उपाय जरूर करें. 

अर्पित करें पान

3/9
अर्पित करें पान

आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और बजरंगबली को पान अर्पित करें. ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है उनकी कृपा से जातक को मनमुताबिक सफलता मिलती है और सरकारी नौकरी के योग बनते हैं.

कौन होता है मांगलिक?

4/9
कौन होता है मांगलिक?

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक, कुंडली के प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में मंगल रहने पर जातक मांगलिक कहे जाते हैं. हालांकि, कई परिस्थिति में मंगल दोष का परिहार भी हो जाता है. इसके लिए दोष निवारण अनिवार्य है.

लाल मिर्च का दान

5/9
लाल मिर्च का दान

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक, मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान करें. कहा जाता है कि लाल मिर्च का दान करने से मंगल दोष का प्रभाव कम हो जाता है.

ऐसे खुश होंगे बजरंगबली

6/9
ऐसे खुश होंगे बजरंगबली

आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन राम परिवार संग हनुमान जी की पूजा करें. पूजा के समय राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. कहा जाता है ऐसा करने से साधक के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं.

कैसे पूरी होगी मुराद?

7/9
कैसे पूरी होगी मुराद?

मनचाही मुराद पाने के लिए मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान कर लाल वस्त्र धारण करें. फिर विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें. पूजा के समय बजरंगबली को लाल रंग के फल-फूल और सिंदूर अर्पित करें. इसके बाद उस सिंदूर से अपने माथे पर टीका लगाएं.

कैसे आर्थिक स्थिति होगी मजबूत?

8/9
कैसे आर्थिक स्थिति होगी मजबूत?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मंगलवार के दिन उधार नहीं देना चाहिए. ऐसे में आप भूलकर भी मंगलवार के दिन किसी को उधार न दें और न ही किसी से उधार लें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहती है.

9/9

 डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.