ज्योतिष में ग्रहों के गोचर का बड़ा महत्व होता है. ज्योतिष के अनुसार, जब भी कोई ग्रह अपनी राशि बदलता है, तो इसका असर सभी 12 राशि वाले जातकों पर पड़ता है.
साल का आखिरी महीना चल रहा है. नया साल प्रारंभ होने वाला है. ग्रहों के लिहाज से नया साल बेहद खास रहेगा. क्योंकि साल 2025 में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा. नया साल कुछ राशियों के लिए अच्छा साबित होगा तो कुछ के लिए हानिवाला हो सकता है.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, दिसंबर के महीने में ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि में उदित होंगे. बुध के उदय होने से इन तीन राशियों को लाभ हो सकता है.
बुध के उदय होने से सभी 12 राशि वाले जातकों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. लेकिन तीन राशियों के लिए बुध के उदय होना मतलब उनका भाग्य जागना है.
इन 4 राशियां की किस्मत इस दौरान चमक सकती है. इन राशियों को कारोबार, करियर और धन से जुड़े मामलों में फायदा मिलने के योग बन रहे हैं. जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.
ग्रहों के राजकुमार बुध देव 11 दिसंबर 2024 को वृश्चिक राशि में उदित होने जा रहे हैं. बुध के उदय होते ही कई राशि के लोगों की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
बुध के वृश्चिक राशि में उदित होना सिंह राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा. सिंह जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा साबित हो सकता है. बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में उदित होंगे, जिससे आपके जीवन को सुख-सुविधाएं मिल सकती हैं. आप घर -जमीन या वाहन खरीदने के लिए तत्पर रहेंगे. ये समय आपके लिए अच्छा है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
बुध के वृश्चिक राशि में उदित होने से कन्या राशि को फायदा होगा. कन्या राशि वालों को भी बुध के उदय होने से अच्छा लाभ मिलेगा. करियर के क्षेत्र में विदेश यात्रा के अवसर लेकर आ सकती है. व्यापार में आपका मुनाफा बढ़ेगा.
बुध के वृश्चिक राशि में उदित होना मकर राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा. इन जातकों के लिए बुध ग्रह का उदय बहुत लाभकारी रहेगा. बुध आपकी कुंडली के लाभ स्थान में उदित होंगे, जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी. इन जातकों के लिए मकान, फ्लैट या वाहन खरीदना अच्छा होगा. निवेश, शेयर बाजार और लॉटरी से धन लाभ मिलने के योग हैं.
बुध के वृश्चिक राशि में उदित होना कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शुभ रहने वाला हो सकता है. क्योंकि बुध आपकी राशि से कर्म भाव में उदित होने जा रहे हैं. ऐसे में इस दौरान करियर और बिजनेस में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. नौकरी की तलाश इन जातकों की पूरी हो सकती है. ऑफिस में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. बिजनेस में मुनाफा होगा.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता. इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं.