Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी इस साल 14 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन बुद्धि, विवेक, ज्ञान व विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थीं. ऐसे में इस तिथि पर मां शारदा की पूजा-आराधना की जाती है.
मेष राशि- बसंत पंचमी के दिन अगर पूजा के दौरान सरस्वती कवच का पाठ किया जाए तो पढ़ाई में मन लगेगा व निर्णय लेने की शक्ति में वृद्धि होगी.
वृषभ राशि- मां सरस्वती का सफेद चंदन से तिलक करें और उन्हें पीले फूल अर्पित करें. तरक्की की राह खुलेगी और बाधाएं दूर होंगी.
मिथुन राशि- पूजा के समय मां सरस्वती को अगर पेन अर्पित करें और उस पेन से शुभ कार्यों को करने की शुरुआत करें तो विघ्न-बाधा से पार पाया जा सकता है.
कर्क राशि- मां सरस्वती को अगर प्रसन्न करके उनकी कृपा चाहिए तो आपको उन्हें खीर का भोग लगाना चाहिए.
सिंह राशि- इस दिन सिंह राशि के जातकों को पूजा के दौरान 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.
कन्या राशि- गरीब बच्चों को इस तिथि पर अगर पेन, किताबें, पेंसिल व कॉपी दान करें तो शैक्षिक कार्यों में आ रही परेशानियां दूर होंगी.
तुला राशि- पीला या सफेद रंग का वस्त्र इस तिथि पर अगर ब्राह्मण को दान करें और पूजा में पीले रंग का लड्डू माता को भोग लगाएं तो लाभ होगा.
वृश्चिक राशि- स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए मां सरस्वती की विधि पूर्वक पूजा करें. पेन अर्पित करें और शुभ कार्यों के लिए इसे उपयोग में ले आएं.
धनु राशि- इस तिथि पर मां शारदा को प्रसन्न करने के लिए अगर पूजा पीले रंग की मिठाई का भोग लगाए तो अति शुभ होगा.
मकर राशि- इस तिथि पर अगर गरीबों और जरूरतमंदों को अनाज व धन का दान करें तो लाभ होगा.
कुंभ राशि- इस तिथि पर कुंभ राशि के जातक अगर गरीब बच्चों को पढ़ाई से संबंधित वस्तुओं का दान करें तो लाभ होगा.