Vat Savitri Vrat 2024: सुहागिन महिलाओं के लिए वट सावित्री का व्रत बहुत महत्व रखता है. मगर ऐसे में यदि पीरियड्स शुरू हो जाए तो वो परेशान हो जाती हैं कि वो वट सावित्री व्रत किया जाए या फिर नहीं.
Trending Photos
Vat Savitri Vrat 2024: हर महिला को मासिक धर्म, माहवारी या पीरियड किशोरावस्था शुरू होने पर होती है. पीरियड आना हर महिला के लिए सामान्य सी बात है. से अपशकुन नहीं मानना चाहिए. क्योंकि सृष्टि में मानव की उत्पत्ति का आधार मासिक धर्म से ही है. लेकिन हिंदू धर्म में महिलाओं को माहवारी के दौरान कई तरह की सावधानियां बरतने को कहा जाता है. खासकर इन दिनों में पूजा-पाठ जैसे शुभ कार्य करने पर मनाही होती है. वट सावित्री के व्रत की तारीख पास ही है और उन महिलाओं के लिए परेशानी वाली बात हो सकती है जिनकी डेट नजदीक है. वट सावित्री का व्रत साल में एक बार आता है. इस दिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं और पूजा-पाठ करती हैं. ये व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ के व्रत की तरह बहुत खास होता है. मासिक धर्म है और पूजा-व्रत को लेकर असमंजस की स्थिति बन जाए तो हम आपको बता रहे हैं कि आप व्रत रख सकती हैं या नहीं और इस दिन कैसे आप पूजा कर सकती है.
कब है वट सावित्री व्रत
6 जून 2024
मासिक धर्म में ऐसे करें वट सावित्री की पूजा
1- वट सावित्री पर आप व्रत रखना चाहती हैं तो रख सकती है. पर हिंदू धर्म में इसके लिए कई नियम हैं.
2- व्रत या पूजा-पाठ के दौरान पीरियड्स आ जाएं, तो ऐसे में महिलाओं को अपना व्रत पूरा करना चाहिए.
3- वट सावित्री के दिन आपको पीरियड आ जाए तो आप बाल धोकर स्नान कर लें और अच्छे से श्रृंगार कर तैयार हो जाएं.
4-इस दिन व्रत तो रखें लेकिन पूजा सामग्री की किसी सामग्री को नहीं छुएं. भगवान की मूर्तियों और पूजा सामग्रियों को नहीं छूना है.
5-आप घर की किसी अन्य महिला या अन्य व्यक्ति से पूजा करवा सकती हैं. आप पूजा की पूरी विधि देख सकती हैं.
6-बाकी सारी विधियां जैसे पति के पैर धोना, रक्षासूत्र बांधना, पति को तिलक लगाना आदि कर सकती है.
8-आप पूजा की जगह से दूर बैठकर वट सावित्री की व्रत कथा भी सुन सकती हैं.
9- व्रत के दौरान पीरियड्स आने पर आप मन में मंत्रों का जाप और भगवान की आस्था करनी चाहिए.
10- आप पहली बार ये व्रत रख रही हैं और आपको मासिक धर्म शुरू हो गया है तो आपको सलाह है कि इस बार आप यह व्रत शुरू नहीं करें. आप अगले साल से व्रत करना शुरू करें.
11-मानसिक रूप से भगवान की आस्था करनी चाहिए.
Vat Savitri Vrat 2024: शादी के बाद रख रहीं हैं पहला वट सावित्री व्रत, तो याद रखें ये पांच बड़ी बातें
डिस्क्लेमर: यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.
ज्येष्ठ अमावस्या पर 5 बड़े त्योहार, वट सावित्री व्रत और पितर तर्पण के साथ पुण्य कमाने का मौका
Vat Savitri Vrat 2024: कब रखा जाएगा वट सावित्री व्रत? जानें तारीख, पूजा विधि और महत्व
वट सावित्री व्रत में पूजा का कितने घंटों का शुभ मुहूर्त, बरगद पूजा में कच्चा सूत क्यों जरूरी