हरियाली अमावस्या के दिन पितरों को तर्पण देना और दान-पुण्य करना भी बहुत लाभकारी होता है.
हरियाली अमावस्या सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन पड़ती है. इस साल हरियाली अमावस्या पर चार शुभ संयोग बनने से इस बार श्रावण अमावस्या विशेष शुभ मानी जा रही है.
इस दिन प्रकृति को आभार व्यक्त किया जाता है इसलिए इस दिन पौधे लगाने का खास महत्व होता है. इसके साथ ही इस दिन स्नान-दान के साथ पितरों का तर्पण, पिंडदान करना शुभ माना जाता है.
हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को है. इस बार हरियाली अमावस्या पर कई शुभ योग बन रहे हैं जो काफी अच्छा है. इस बार हरियाली अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग, सिद्धि योग, रवि पुष्य योग और पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है.
इस साल हरियाली अमावस्या पर 4 शुभ संयोगों का निर्माण हो रहा है. इन शुभ योगों से इन 5 राशियों का भाग्य चमकने वाला है. आइए जानते हैं कौन सी है ये राशियां
मकर राशि के लोगों के लिए हरियाली अमावस्या पर बन रहे योग शुभ रहेंगे. इन जातकों की नौकरी में तरक्की के योग है. परिवार में सब अच्छा रहेगा. दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय गुजारेंगे.
तुला राशि के जातकों के लिए हरियाली अमावस्या अच्छी रहेगी. इन जातकों की कुंडली में ग्रहों की मजबूत स्थिति के कारण भाग्य उनका साथ देगा. बिजनेस और कारोबार में लाभ होगा. किसी गंभीर बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा सकता है.
सिंह राशि के लिए इस साल की हरियाली अमावस्या बढ़िया रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. नौकरी में तरक्की के योग हैं. शिव की आराधना करें. व्यापार में मुनाफा होगा.
मीन जातकों के लिए ये अमावस्या खुशहाली भरी रह सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को मौका मिलेगा. कोर्ट -कचहरी के काम निपटेंगे. कोई खुशखबरी परिवार में मिल सकती है. कर्जे से मुक्ति मिलेगी.
कर्क राशि वालों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. आज घऱ में किसी मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. सेहत में सुधार होगा. घर में वातावरण अच्छा होगा. हरियाली तीज पर बन रहे शुभ संयोग नौकरी में तरक्की दिला सकते हैं.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.