इसरो ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए आगामी भारत-अमेरिका मिशन के लिए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को चुना है.
‘नेशनल मिशन असाइनमेंट बोर्ड’ ने दो गगनयात्रियों ग्रुप कैप्टन शुक्ला (चीफ) और ग्रुप कैप्टन नायर के नाम की सिफारिश की है.
इसरो ने बताया कि ये दोनों गगनयात्री अगस्त, 2024 के पहले हफ्ते से मिशन के लिए अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगे.
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने अलीगंज के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़ाई की है. उन्हें 2006 में फाइटर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था.
शुभांशु ने 2,000 से अधिक उड़ान घंटों के साथ 16 से अधिक वर्षों तक उस भूमिका को निभाया है.
शुभांशु का जन्म 10 अक्तूबर 1985 को हुआ था. शुभांशु शुक्ला 17 जून 2006 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में नियुक्त हुए थे.
शुभांशु ने 14 साल की उम्र में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में शामिल होने का मन बना लिया था. उन्होंने एसयू-30 एमकेआई, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर, एएन-32 समेत कई तरह के विमान उड़ाए हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर पर अपने समय के दौरान अंतरिक्ष यात्री वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और अंतरिक्ष-आउटरीच गतिविधियों में भी शामिल होंगे.
यह मिशन भारत के ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम के लिए बहुमूल्य अनुभव प्रदान करेगा. साथ ही ये इसरो और नासा के बीच अंतरिक्ष उड़ान सहयोग को मजबूत करेगा.
इसरो के मुताबिक, गगनयात्री शुभांशु शुक्ला इसी महीने के पहले सप्ताह से मिशन के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे.