Diwali Laxmi Puja Timing: दिवाली में लक्ष्मी पूजन के समय को लेकर हैं कन्फ्यूज? जानें अपने शहर का शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1955165

Diwali Laxmi Puja Timing: दिवाली में लक्ष्मी पूजन के समय को लेकर हैं कन्फ्यूज? जानें अपने शहर का शुभ मुहूर्त

Diwali Laxmi Puja Shubh Muhurat: अगर आप भी पूजन समय को लेकर असमंसज में हैं, तो आइये जानते हैं शहर अनुसार लक्ष्मी पूजन हेतु कौन सा शुभ मुहूर्त है. आइए जानते हैं-  

Laxmi Puja Timing in Different City

Laxmi Puja Timing in Different City: हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, दीपावली पर शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. हालांकि, अलग-अलग शहरों में पूजन समय में थोड़ा-बहुत अंतर होता है. यही वजह है कि कई बार लोग लक्ष्मी पूजन के समय को लेकर दुविधा में रहते हैं. अगर आप भी पूजन समय को लेकर असमंसज में हैं, तो आइये जानते हैं शहर अनुसार लक्ष्मी पूजन हेतु कौन सा शुभ मुहूर्त है. आइए जानते हैं-  

लक्ष्मी पूजा रविवार, नवंबर 12, 2023 
अमावस्या तिथि प्रारम्भ - नवंबर 12, 2023 को 02:44 पीएम बजे
अमावस्या तिथि समाप्त - नवंबर 13, 2023 को 02:56 पीएम बजे
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त - 05:39 पी एम से 07:35 पी एम
अवधि - 01 घण्टा 56 मिनट्स
प्रदोष काल - 05:29 पी एम से 08:08 पी एम
वृषभ काल - 05:39 पी एम से 07:35 पी एम

प्रदोष काल में करनी चाहिए लक्ष्मी पूजा 
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल के दौरान की जानी चाहिये, जो कि सूर्यास्त के बाद शुरू होता है और करीब 2 घण्टे 24 मिनट तक रहता है. हालांकि, कुछ स्त्रोत महानिशिता काल में लक्ष्मी पूजा के का सुझाव देते हैं, लेकिन महानिशिता काल तांत्रिक समुदायों और पण्डितों के लिए अधिक उपयुक्त होता है. सामान्य लोगों के लिए प्रदोष काल मुहूर्त ही उपयुक्त माना गया है. 

अलग-अलग शहरों में लक्ष्मी पूजा मुहूर्त (प्रदोष काल)
06:09 पीएम से 08:09 पीएम- पुणे
05:39 पीएम से 07:35 पीएम- नई दिल्ली
05:52 पीएम से 07:54 पीएम- चेन्नई
05:48 पीएम से 07:44 पीएम- जयपुर
05:52 पीएम से 07:53 पीएम- हैदराबाद
05:40 पीएम से 07:36 पीएम- गुरुग्राम
05:37 पीएम से 07:32 पीएम- चण्डीगढ़
05:05 पीएम से 07:03 पीएम- कोलकाता
06:12 पीएम से 08:12 पीएम- मुम्बई
06:03 पीएम से 08:05 पीएम- बेंगलूरु
06:07 पीएम से 08:06 पीएम- अहमदाबाद
05:39 पीएम से 07:34 पीएम- नोएडा

निशिता काल मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त - 11:39 पीएम से 12:32 एएम, नवंबर 13
अवधि - 00 घण्टे 53 मिनट्स
निशिता काल - 11:39 पीएम से 12:32 एएम, नवंबर 13
सिंह लग्न - 12:10 एएम से 02:27 एएम, नवंबर 13

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

 

Trending news