Noida news: गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक दौड़ने वाली रैपिड रेल परियोजना की जिम्मेदारी एनसीआरटीएस को दे दिया गया है. गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक जाने वाले यात्री को मिलेगी सहूलियत साथ ही आने- जाने में होगी समय की बचत.
Trending Photos
noida news: नोएडा में बन रहे सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए रैपिड रेल का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही स्टेशन के लेआउट, ट्रैक का काम भी शुरू कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से गाजियाबाद और नोएडा की दूरी कम हो जाएगी. जिससे नोए़डा निवासी के लिए यात्रा आसान हो जाएगी.
इस प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना तैयार करने के लिए एनसीआरटीसी को रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है.जोकि यह कार्य छ: माह में पूरा हो जायेगा. एनसीआरटीसी ने अपनी रिपोर्ट में गजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सूरजपुर कासना रोड होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल को जोड़ने का सुझाव दिया था.
दो चरण में बनकर तैयार होगा प्रोजेक्ट
गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है. यमुना प्रधिकरण ने 6.39 करोड़ की राशि डीपीआर तैयार करने के लिए जारी कर दी है. 72 किलोमिटर की इस दुरी को दो हिस्सों में पूरा किया जाएगा. इसमें कुल12 स्टेशन होंगे पहले चरण में गाजियाबाद और इकोटेक-5 के 35.15 किलोमिटर का कॅारिडोर बनेगा. जोकि यह वर्ष 2031 तक बनकर तैयार होगा तो वहीं दूसरे चरण में इकोटेक-6 से नोएडा एयरपोर्ट तक 35.11 किलोमिटर का कॅारिडोर बनेगा ये वर्ष 2041 तक पूरा होगा.
कहां कहां होगा स्टेशन
गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट के बीच कुल 12 स्टेशन होंगे.इसमें से दो गाजियाबाद में और बाकी गौतमबुद्ध नगर में होंगे. ये होंगे स्टेशन के नाम गाजियाबाद आरआरटीएस, गाजियाबाद साउथ, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्रेटर नोएडा( सेक्टर 2) नॅालेज पार्क-5, सूरजपुर,परी चौक, इकोटेक-6, दनकौर, यीडा नार्थ (सेक्टर 18) यीडा सेंट्रल (सेक्टर 21,35) नोएडा एयरपोर्ट.