NIA Raid: एनआईए की प्रयागराज में छापेमारी, ग्राम प्रधान और कारोबारी के घरों में टीमों का धावा, पूछताछ से मची खलबली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2315703

NIA Raid: एनआईए की प्रयागराज में छापेमारी, ग्राम प्रधान और कारोबारी के घरों में टीमों का धावा, पूछताछ से मची खलबली

NIA Raid in Prayagraj: NIA की टीम एक मामले की जांच करने के लिए दिल्ली से रविवार को प्रयागराज के लालापुर और बारा इलाके पहुंची. यहां रहने वाले कुछ लोगों की तलाश NIA कर रही है. जिसकी वजह से प्रधान से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई. इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मची रही.

NIA Raid: एनआईए की प्रयागराज में छापेमारी, ग्राम प्रधान और कारोबारी के घरों में टीमों का धावा, पूछताछ से मची खलबली

NIA Raid in Prayagraj: रविवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने प्रयागराज के लालापुर और बारा इलाके में छापेमारी की. इस दौरान NIA की टीम ने ग्राम प्रधान, कारोबारी समेत कई लोगों से घंटों पूछताछ की. कारोबारी के घर पर तलाशी के साथ ही संदिग्ध ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया. इससे स्थानीय लोगों में खलबली मच रही. हालांकि एनआईए टीम की छापेमारी की वजह साफ नहीं हो सकी.

NIA की घंटों छानबीन
कारोबारी के करीबी को पुलिस सरकारी जीप में लेकर इधर-उधर घूमती रही, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कई घंटे तक छानबीन के बाद एनआइए की टीम वापस दिल्ली लौट गई. बताया गया है कि NIA एक मामले को लेकर जांच कर रही है. उसी मुकदमे में इनपुट मिलने के बाद दिल्ली से  NIA की टीम यहां पहुंची थी. इसके बाद लालापुर, घूरपुर और बारा थाने की पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

कारोबारी के घर पर तलाशी
पहले लालापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के प्रधान सुधीर त्रिपाठी उर्फ विराट के घर पर दबिश दी गई और उसके बाद जसरा में रहने वाले कारोबारी के घर पर छापेमारी हुई. ग्राम प्रधान को थाने लाकर उससे करीब 8 घंटे पूछताछ हुई. जबकि उसके एक करीबी की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जसरा में कारोबारी के घर पर तलाशी ली गई, लेकिन कुछ बरामदगी की बात सामने नहीं आई गई है. 

NIA के एक्शन से खलबली
पुलिस सूत्रों का कहना है कि कारोबारी के करीबी को सरकारी जीप में लेकर कुछ ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. तब उसके मोबाइल पर कॉल किया, जो स्विच आफ बता रहा था. उधर, NIA की इस ऑपरेशन से गांव से लेकर बाजार तक लोगों में खलबली मची रही. वह तरह-तरह की चर्चा करते रहे. हालांकि NIA किस प्रकरण को लेकर यहां कार्रवाई करने पहुंची थी, इसको लेकर पुलिस अधिकारी साफ तौर पर कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

Trending news