उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में महाकुंभ का समापन होने के बाद राज्य सड़क परिवहन निगम [यूपीएसआरटीसी] गाजियाबाद और आगरा दोनों शहरों को 38-38 ई- बसें देंगें. जिसका उद्घाटन महाकुंभ के बाद होगा.
Trending Photos
उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के बाद गाजियाबाद और आगरा दोनों को 38 ई-बसें मिलेंगी. इस वक्त 42 ई- बसें शहर के अलग-अलग रुट पर चल रही हैं. नई बसों का आकार बड़ा होगा, जिसमें बसों को एक शहर से दूसरे शहर के बीच चलाया जाएगा. इससे ज्यादा लंबी दूरी का सफर भी बहुत आरामदायक होगा. इन ई- बसों के लिए साहिबाबाद डिपो पर चार्जिंग का स्टेशन भी बनाया जाएगा.
दो प्रदेशों में नई ईलेक्ट्रिक बसें
उत्तर प्रदेश ने इन दोनों शहरों के बीच बस चलाने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम से बात करके इन दो शहरों का चयन किया था. [यूपीएसआरटीसी] इन दोनों शहरों को 38-38 ई- बसें देंगें. आधिकारियों के मुताबिक इन बसों का उद्घाटन महाकुंभ के समय किया जाएगा, और उसी समय इन बसों को श्रद्धालुओं के लिए चलाया जाएगा.
महाकुंभ का जैसे ही समापन पूरा होगा उसके तुरंत बाद ही गाजियाबाद जिले को 38 ई- बसें सौंप दी जाएगी. आधिकारियों ने तय किया है. बसों को हर पांच मिनट के लिए स्टॉप पर रोका जाएगा.
पांच रुटों पर चलेगी ई- बसें
कौशांबी से मुरादाबाद और कासगंज के लिए 8-8 बसें चलेंगीं. जिसके बाद कश्मीरी गेट और कौशांबी से मुज़फ़्फ़रनगर जाने के लिए 4-4 बसें चलेंगीं. कश्मीरी गेट से नजीबाबाद जाने के लिए 8 बसें चलेंगीं. आंनद विहार से कासगंज जाने के लिए 4 बसें चलाई गई हैं.