Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2564021
photoDetails0hindi

यूपी की ये चार यूनिवर्सिटी हैं फर्जी, गलती से भी न लेना एडमिशन, UGC ने जारी की लिस्ट

उच्च शिक्षा के लिए आप भी किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं या किसी विश्वविद्यालय या फिर उसके कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. अगर जवाब हां है तो आपके काम की एक महत्वपूर्ण खबर है.

फेक यूनिवर्सिटी

1/9
फेक यूनिवर्सिटी

देश में कई ऐसी यूनिवर्सिटी हैं जो यूजीसी के मानकों को पूरा नहीं करती हैं. इन फर्जी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट की डिटेल इतनी सटीक सी लगती है कि लोग धोखा खा जाते हैं.

यूजीसी की लिस्ट

2/9
यूजीसी की लिस्ट

विद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने देशभर की 21 ऐसी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. इसमें उत्तर प्रदेश की भी चार यूनिवर्सिटी के नाम हैं.

क्या नाम?

3/9
क्या नाम?

विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की पहली फर्जी यूनिवर्सिटी का नाम गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद है.

अलीगढ़ की ये यूनिवर्सिटी

4/9
अलीगढ़ की ये यूनिवर्सिटी

नेताजी सुभाष चंद्र बोष यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) का नाम भी फर्जी विश्वविद्यालय की लिस्ट में है. यह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ जिले के अचलताल में है.

लखनऊ की ये यूनिवर्सिटी

5/9
लखनऊ की ये यूनिवर्सिटी

भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश. लखनऊ की ये यूनिवर्सिटी भी फर्जी है.

 

नोएडा की यूनिवर्सिटी भी शामिल

6/9
नोएडा की यूनिवर्सिटी भी शामिल

महामाया टेक्निकल विश्वविद्यालय, पीओ - ​​महर्षि नगर, जिला जीबी नगर, विपक्ष। सेक्टर 110, सेक्टर 110, नोएडा - 201304. यह विश्वविद्यालय भी फेक है.

छात्रों को किया जाए सचेत

7/9
छात्रों को किया जाए सचेत

सरकार ने सोमवार को संसद सदस्यों से आग्रह किया कि वे देशभर के 21 फर्जी विश्वविद्यालयों के बारे में जागरूकता फैलाने और छात्रों को संस्थानों में प्रवेश लेने के प्रति सचेत करें. इनकी सूची सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाली जाए.

संस्थानों को बंद करने का अनुरोध

8/9
संस्थानों को बंद करने का अनुरोध

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से इन संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

राज्य लें एक्शन

9/9
राज्य लें एक्शन

राज्य सरकारों से विश्वविद्यालय के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत करने, डिग्री प्रदान करने और अपने नाम के साथ विश्वविद्यालय शब्द का उपयोग करके छात्रों को धोखा देने देने में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है.