Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2046303
photoDetails0hindi

Saphala Ekadashi 2024: साल की पहली एकादशी पर करें ये अचूक उपाय, घर में खुशियां लौट आएंगी

Saphala Ekadashi 2024: सनातन धर्म में एकादशी तिथि बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन कुछ उपाय करें तो लाभ होता है.

सफला एकादशी के जानिए उपाय

1/8
सफला एकादशी के जानिए उपाय

सफला एकादशी का अगर भक्त व्रत करें तो रुके हुए काम पूरे होते हैं  

तुलसी का पौधा

2/8
तुलसी का पौधा

अगर घर में तुलसी का पौधा सफला एकादशी के दिन लगाए तो शुभ होता है. हर दिन तुलसी के पौधे की पूजा करें. इस उपाय से घर में सुख-शांति बनी रहती है.   

तुलसी दल

3/8
तुलसी दल

सफला एकादशी के दिन अगर भगवान विष्णु को खीर बनाकर उसमें तुलसी दल डालकर भोग अर्पित करें तो भगवान विष्णु जल्द और अति प्रसन्न होते हैं.   

दाएं हाथ में जल

4/8
दाएं हाथ में जल

अगर आप जॉब से जुड़ी परेशानी नहीं दूर हो रही है तो सफला एकादशी के दिन आपको दाएं हाथ में जल और पीले फूल लेना है और भगवान विष्णु से प्रार्थना करना है.   

पीले फूल

5/8
पीले फूल

इसके बाद भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करने के बाद घी का दीपक दिखाए. नारायण कवच का विधिपूर्वक पाठ करें और ऐसे 11 दिन तक करें. जल्द नौकरी मिलेगी.  

गरीबों को श्रद्धा अनुसार दान

6/8
गरीबों को श्रद्धा अनुसार दान

गरीबों को श्रद्धा अनुसार दान सफला एकादशी के दिन अगर किया जाए तो आर्थिक तंगी से दूर होती है और धन लाभ का योग बनता है.   

वैवाहिक जीवन

7/8
वैवाहिक जीवन

अगर वैवाहिक जीवन में विवाद की स्थिति बनी रहती तो एकादशी के दिन केले के पेड़ की विधिवत पूजा-अर्चना करें.  

जल में हल्दी

8/8
जल में हल्दी

इसके बाद जल में हल्दी डालें और केले के पेड़ को अर्पित करें. 7 बार परिक्रमा करें और 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' मंत्र का जाप करते रहें. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.