Saphala Ekadashi 2024: सनातन धर्म में एकादशी तिथि बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन कुछ उपाय करें तो लाभ होता है.
सफला एकादशी का अगर भक्त व्रत करें तो रुके हुए काम पूरे होते हैं
अगर घर में तुलसी का पौधा सफला एकादशी के दिन लगाए तो शुभ होता है. हर दिन तुलसी के पौधे की पूजा करें. इस उपाय से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
सफला एकादशी के दिन अगर भगवान विष्णु को खीर बनाकर उसमें तुलसी दल डालकर भोग अर्पित करें तो भगवान विष्णु जल्द और अति प्रसन्न होते हैं.
अगर आप जॉब से जुड़ी परेशानी नहीं दूर हो रही है तो सफला एकादशी के दिन आपको दाएं हाथ में जल और पीले फूल लेना है और भगवान विष्णु से प्रार्थना करना है.
इसके बाद भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करने के बाद घी का दीपक दिखाए. नारायण कवच का विधिपूर्वक पाठ करें और ऐसे 11 दिन तक करें. जल्द नौकरी मिलेगी.
गरीबों को श्रद्धा अनुसार दान सफला एकादशी के दिन अगर किया जाए तो आर्थिक तंगी से दूर होती है और धन लाभ का योग बनता है.
अगर वैवाहिक जीवन में विवाद की स्थिति बनी रहती तो एकादशी के दिन केले के पेड़ की विधिवत पूजा-अर्चना करें.
इसके बाद जल में हल्दी डालें और केले के पेड़ को अर्पित करें. 7 बार परिक्रमा करें और 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' मंत्र का जाप करते रहें. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.