Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2017219
photoDetails0hindi

PM Modi in Varanasi : जानें देशवासियों के लिए PM मोदी ने किए कौन से 9 आग्रह ?

PM Modi Varanasi Visit: PM Modi दो दिवसीय यात्रा पर वाराणसी आए हुए थे. पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा और मंदिर की सभा में संबोधित किया. यहां उन्होंने हजारों लोगों के सामने 9 आग्रह किए. जानें क्या है ये 9 संकल्प?....

 

PM Modi Varanasi Visit

1/10
PM Modi Varanasi Visit

पीएम ने लोगों से किए नौ आग्रह

 

पहला आग्रह

2/10
पहला आग्रह

पानी की बूंद- बूंद बचाइए, जल संरक्षण के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कीजिए. 

 

दूसरा आग्रह

3/10
दूसरा आग्रह

गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरूक कीजिए व ऑनलाइन पेमेंट सिखाइए.  

 

तीसरा आग्रह

4/10
तीसरा आग्रह

अपने गांव-मोहल्ले-शहर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने के लिए कार्य कीजिए. 

 

चौथा आग्रह

5/10
चौथा आग्रह

स्थानीय उत्पादों को प्रमोट कीजिए. मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का प्रयोग कीजिए. 

 

पांचवां आग्रह

6/10
पांचवां आग्रह

जितना हो सके,  पहले अपने देश को देखिए। अपने देश में घूमिए. जब तक पूरा देश नहीं देख लेते, विदेशों में जाने का मन नहीं बनाना चाहिए. धन्नासेठों से भी कहता हूं कि विदेशों में जाकर शादी क्यों करते हैं.  भारत में शादी करो.  

 

छठवां आग्रह

7/10
छठवां आग्रह

प्राकृतिक खेती के प्रति अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करते रहिए. 

 

सातवां आग्रह

8/10
सातवां आग्रह

मिलेट्स (श्रीअन्न) को रोजमर्रा के खाने में शामिल कीजिए.  

 

आठवां आग्रह

9/10
आठवां आग्रह

फिटनेस (योग, खेल) को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए. 

नौवां आग्रह

10/10
नौवां आग्रह

कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए. भारत में गरीबी दूर करने के लिए यह जरूरी है.