नमो भारत रैपिड रेल से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. नमो भारत रैपिड रेल की दिल्ली में एंट्री हो गई है. साहिबाबाद से मेरठ तक चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल जल्द ही दिल्ली तक दौड़ने लगेगी. साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन के बीच ट्रॉयल रन शुरू कर दिया गया है.
वर्तमान में नमो भारत ट्रेन का संचालन साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक ही हो रहा है. अब नमो भारत ट्रेन को साहिबाबाद से आगे संचालन करने की तैयारी है.
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (NCRTC) ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन के बीच ट्रॉयल रन शुरू कर दिया है. इसी के साथ ही नमो भारत का दिल्ली में प्रवेश हो गया.
इस ट्रॉयल में सिविल स्ट्रक्चर की संगत जांच के लिए नमो भारत ट्रेन को मैन्युअल तरीके से संचालन किया गया. जैसे-जैसे परीक्षण आगे बढ़ेगा ट्रैक का आकलन होता रहेगा.
साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर की दूरी करीब 12 किलोमीटर का है. इसमें दो स्टेशन पड़ेंगे. पहला आनंद विहार और दूसरा न्यू अशोक नगर स्टेशन.
आनंद विहार स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ होगी. इस स्टेशन से दो मेट्रो लाइनों (ब्लू और पिंक), आनंद विहार रेलवे स्टेशन और दो आईएसबीटी (दिल्ली और कौशांबी) जुड़ रहे हैं.
न्यू अशोक नगर सेक्शन बनने के बाद फिर नमो भारत ट्रेन का संचालन मेरठ से न्यू अशोक नगर तक होने लगेगा. इससे मेरठ से आने वालों को फायदा होगा.
मेरठ साउथ स्टेशन से न्यू अशोक नगर तक 54 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब 35 से 40 मिनट लगेगा. इसमें 11 आरआरटीएस स्टेशन होंगे.
बता दें कि वर्तमान में नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर का सफर तय करती है. इसमें कुल 9 आरटीएस स्टेशन पड़ते हैं.
साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ स्टेशन शामिल हैं.
दिल्ली सेक्शन में न्यू अशोक नगर, आनंद विहार और सराय काले खां, तीन आरआरटीएस स्टेशन स्टेशन होंगे. न्यू अशोक नगर तक पहुंचने के बाद सिर्फ एक ही स्टेशन बचेगा.
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन के बीच ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है. अनुमान है कि जून 2025 तक 82 किलोमीटर तक नमो भारत ट्रेन का संचालन होने लगेगा.
न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन की दूरी 100 मीटर है. इन दो स्टेशनों को मिलाने के लिए एक फुटओवर ब्रिज तैयार किया जा रहा है.
ताकि अशोक नगर RRTS स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्री अगर मेट्रो लेना चाहें तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.