July 2024 shadi vivah muhurat: शादी को शुभ मुहूर्त और ज्योतिष के नियमानुसार किया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. जून 2024 में शुक्र अस्त होने की वजह कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.
शादी को शुभ मुहूर्त और ज्योतिष के नियमानुसार किया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है.
जून 2024 में शुक्र अस्त होने की वजह कोई शुभ मुहूर्त नहीं, इस वजह से वैवाहिक कार्यक्रम रुके हुए हैं. अभी इसके शुरू होने में करीब 1 महीने का इंतजार करना होगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जुलाई में शुक्र उदय हो रहे हैं. जिसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा. लेकिन जुलाई में शादी के कम मुहूर्त ही हैं.
17 जुलाई को हरिशयन एकादशी के चार महीने बाद तक मांगलिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे. आइए जानते हैं जुलाई में शादी के शुभ मुहूर्त कब-कब हैं.
मिथिला पंचांग के अनुसार 10 जुलाई, 11 जुलाई और 12 जुलाई की तारीख विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं.
बनारसी पंचांग के अनुसार 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 जुलाई की तारीख विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं.
नवंबर में शादी के शुभ मुहूर्त की बात करें तो 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 तारीख हैं.
दिसंबर में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 तारीख विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं.
वैवाहिक कार्यक्रम माघ, अषाढ़, फाल्गुन, वैशाख और अगहन माह में होना शुभ माना जाता है.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.