Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2289000
photoDetails0hindi

July 2024 shadi muhurat: जुलाई में बस कुछ दिन ही बज पाएगी शहनाई, देखें कब-कब हैं शादी के शुभ मुहूर्त

July 2024 shadi vivah muhurat: शादी को शुभ मुहूर्त और ज्योतिष के नियमानुसार किया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. जून 2024  में शुक्र अस्त होने की वजह कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. 

शादी शुभ मुहूर्त

1/10
शादी शुभ मुहूर्त

शादी को शुभ मुहूर्त और ज्योतिष के नियमानुसार किया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. 

 

शुक्र अस्त

2/10
शुक्र अस्त

जून 2024  में शुक्र अस्त होने की वजह कोई शुभ मुहूर्त नहीं, इस वजह से वैवाहिक कार्यक्रम रुके हुए हैं. अभी इसके शुरू होने में करीब 1 महीने का इंतजार करना होगा. 

 

शादी का सीजन

3/10
शादी का सीजन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जुलाई में शुक्र उदय हो रहे हैं. जिसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा. लेकिन जुलाई में शादी के कम मुहूर्त ही हैं. 

 

जुलाई में शादी के शुभ मुहूर्त

4/10
जुलाई में शादी के शुभ मुहूर्त

17 जुलाई को हरिशयन एकादशी  के चार महीने बाद तक मांगलिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे. आइए जानते हैं जुलाई में शादी के शुभ मुहूर्त कब-कब हैं. 

 

मिथिला पंचांग

5/10
मिथिला पंचांग

मिथिला पंचांग के अनुसार 10 जुलाई, 11 जुलाई और 12 जुलाई की तारीख विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं.

 

बनारसी पंचांग

6/10
बनारसी पंचांग

बनारसी पंचांग के अनुसार 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 जुलाई की तारीख विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं.

 

नवंबर शादी के शुभ मुहूर्त

7/10
नवंबर शादी के शुभ मुहूर्त

नवंबर में शादी के शुभ मुहूर्त की बात करें तो 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 तारीख हैं. 

 

दिसंबर शादी के शुभ मुहूर्त

8/10
दिसंबर शादी के शुभ मुहूर्त

दिसंबर में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 तारीख विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं.

 

किस महीने विवाह शुभ?

9/10
किस महीने विवाह शुभ?

वैवाहिक कार्यक्रम माघ, अषाढ़, फाल्गुन, वैशाख और अगहन माह में होना शुभ माना जाता है. 

 

Disclaimer

10/10
Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.