Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2094577
photoDetails0hindi

IAS दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ले गया IPS दूल्हा, देखें खूबसूरत जोडे़ की तस्वीरें

भरतपुर में आज एक पिता का सपना पूरा हो गया, जब पिता ने अपनी IAS बेटी को IPS दामाद के साथ हेलीकॉप्टर में विदा किया. आईएएस बेटी की हेलीकॉप्टर से विदाई देखने के लिए कालेज ग्राउंड में हेलीपेड पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. 

IAS बेटी को IPS दामाद

1/9
IAS बेटी  को IPS दामाद

उत्तर प्रदेश के भरतपुर एक पिता ने अपनी IAS बेटी  को IPS दामाद के साथ हेलीकॉप्टर में विदा किया. आईएएस बेटी की हेलीकॉप्टर से विदाई देखने के लिए कालेज ग्राउंड में हेलीपेड पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

 

पिता का सपना

2/9
पिता का सपना

धौरमुई निवासी और शहर में अपनी पत्नी डॉ. नीतन सिंह के साथ निजी नर्सिंग होम चलाने वाले डॉ. पिता अमर सिंह का सपना था. कि जब उनकी बेटी अपराजिता का आईएएस में चयन हो जायेगा तो वह उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से करेंगे.

 

शानदार फोटो वायरल

3/9
शानदार फोटो वायरल

उनका ये सपना पूरा हो गया है. इस शादी समारोह को शानदार फोटो वायरल हो रहे है. इन फोटोज में देखा जा सकता है कि विदाई सामारोह के दौरान वहां पर लोगों भीड़ इकठ्ठा हो गई है. 

हेलीकॉप्टर से विदाई

4/9
हेलीकॉप्टर से विदाई

इसलिए डॉ. अमर सिंह ने बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया. भरतपुर शहर के एक निजी होटल में विवाह की रस्म पूरी करने के बाद अपनी बेटी को विदा किया और अपना सपना पूरा किया. 

देवेंद्र कुमार

5/9
देवेंद्र कुमार

बता दें कि डॉक्टर दम्पत्ति ने अपराजिता की शादी देवेंद्र कुमार के साथ की है जो चूरू जिले के खसौली गांव के रहने वाले हैं.

 

बनारस

6/9
बनारस

देवेंद्र कुमार सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चयनित होकर आईपीएस बने हैं जो फिलहाल उत्तर प्रदेश के बनारस में अंडर ट्रेनी आईपीएस लगे हैं.

2011 में नीट की परीक्षा पास

7/9
2011 में नीट की परीक्षा पास

डॉ. अपराजिता ने साल 2011 में नीट की परीक्षा पास की और साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली.

2019 में बनी आईएएस

8/9
2019 में बनी आईएएस

लेकिन अपराजिता आईएएस बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी की और वर्ष 2019 में वह आईएएस बन गई.

उत्तर प्रदेश के चंदौली

9/9
उत्तर प्रदेश के चंदौली

अपराजिता तीन साल आंध्र प्रदेश कैडर में रहने के बाद उत्तर प्रदेश कैडर में आ गई. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश के चंदौली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं.