Bhai Dooj: भाई दूज के के दिन बहन भाई को चूड़ा से पूजती है. इस दिन सुबह पूजा पाठ के बाद चूड़ा मंदिर में चढ़ाया जाता है. सरसों के तेल को दूब के तिनकों से सिर में लगाया जाता है. उसके बाद परिवार के लोगों के सिर में चूड़ा चढ़ाए जाते हैं.
उत्तराखंड की पहचान दुनियाभर में न सिर्फ देवभूमि के रूप में है बल्कि यहां की अपनी एक विशेष संस्कृति भी है. यहां हर एक त्योहार अपने एक विशेष ढंग से मनाया जाता है. ऐसा ही कुछ भाई दूज के त्योहार के साथ भी है. भाई दूज उत्तराखंड में अपनी एक विशेष परंपरा के साथ मनाया जाता है.इसे यहां दुत्ती त्यार नाम से जाना जाता है.
उत्तराखंड के लोग प्रकृति से विशेष रूप से जुड़े होते हैं. इसका असर उनके रिवाजों पर भी देखने को मिलता है. यहां भाई दूज के त्योहार में भी त्योहार और प्रकृति का संगम हुआ है.
चूड़ा बनाने के लिए धान भिगोया जाता है. उत्तराखंड के कुमाऊं में धान भाई दूज से तीन दिन पहले या पांच रात पहले भिगोया जाता है.
आपको बता दें कि धान को भिगोने के बाद इसे तेल की कढ़ाई में कुछ देर तक आग में भूना जाता है. इसके बाद तुरंत गर्मागर्म ओखली में कूटा जाता है. यह धान से चावल को अलग करने का एक पुराना तरीका है.
आग में भुने हुए होने के कारण यह बहुत स्वादिष्ट होता है. इसे ही चूड़ा कहा जाता है.
भाई दूज के के दिन बहन भाई को चूड़ा से पूजती है.इस दिन सुबह पूजा पाठ के बाद चूड़ा मंदिर में चढ़ाया जाता है.