Pankaj Chaudhary: यूपी के महराजगंज की जनता का विश्वास पंकज चौधरी के साथ लंबे समय तक बना रहा है, जिसके बाद 2024 लोकसभा चुनाव में भी पंकज चौधरी को जीत का ताज जनता ने पहनाया.
मोदी 3.0 सरकार में महाराजगंज के 7वीं बार के सांसद पंकज चौधरी को जगह मिली. पंकज चौधरी 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई थी जिसके बाद महाराजगंज से सातवीं बार सांसद चुने गए. पीएम मोदी ने दूसरी बार केंद्रीय राज्य मंत्री का पद चौधरी को दिया है.
बजट 2024-25 को तैयार करने में वित्त मंत्री के अलावा उनकी टीम के सात लोगों की लोगों की भूमिका सबसे अहम रही है. इनमें से एक हैं पंकज चौधरी. आइए उनके बारे में जानते हैं.
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राज्य मंत्री के रूप में पंकज चौधरी को तैनात किया गया है. मोदी सरकार 2.0 के दौरान भी चौधरी सीतारमण की टीम पंकज शामिल थे.
पंकज चौधरी बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. वह छह बार सांसद चुने जा चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में इन्होंने उत्तर-प्रदेश के महाराजगंज से चुनाव जीता. इन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1990 में की थी।
पंकज चौधरी सातवीं बार वो लोकसभा के सदस्य चुने गए. 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर में जन्मे पंकज चौधरी 1991 में पहली बार सांसद बने थे. राज्य मंत्री के तौर वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट तैयार करने में उनकी भूमिका अहम रही है.
पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं. वह छह बार सांसद चुने जा चुके हैं. इन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1990 में की थी.
वह 7 जुलाई 2021 से 9 जून 2024 तक भी वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री थे. आइए जानते हैं इनके जीवन परिचय और राजनीतिक करियर के बारे में...
पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं. उनका जन्म 20 नवंबर 1964 को हुआ. उन्होंने गोरखपुर विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. पंकज चौधरी की पत्नी का नाम भाग्यश्री है. इन्हें बेटा रोहन चौधरी व एक बेटी भी हैं. पंकज के बारे में कहा जाता है कि इनकी ओबीसी वोटरों पर मजबूत पकड़ है.
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, पंकज चौधरी ने अपनी चल सम्पत्ति 1 करोड़ 14 लाख 43 हजार 314 रुपया बताई. इसके अलावा उनकी पत्नी भाग्यश्री के पास भी 11 करोड़ 74 लाख 82 हजार 600 रुपये की अचल संपत्ति है. पंकज के पास 8.40 लाख रुपये नकद के अलावा 120 ग्राम सोने के गहने भी हैं.
2024 में 9 जून को पंकज चौधरी ने मोदी सरकार में मंत्री पद के लिए शपथ ली थी. वह अभी वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं. इससे पहले वह 7 जुलाई, 2021 से 9 जून 2024 तक भी वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री थे.
पंकज चौधरी सार्वजनिक उद्यमों संबंधी समिति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी स्थायी समिति, परामर्शदात्री समिति, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय की समिति, रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति और रेल संबंधी स्थायी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं.
पिछले साल जुलाई में गोरखपुर में रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पैदल ही चलकर गलियों से होते हुए पंकज चौधरी के घर पहुंचे थे.