Gift Ideas: नए साल पर इन गिफ्ट्स को देने से बचें, घटेगी लक्ष्मी- बढ़ेगी दुश्मनी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1996224

Gift Ideas: नए साल पर इन गिफ्ट्स को देने से बचें, घटेगी लक्ष्मी- बढ़ेगी दुश्मनी

Gift Ideas: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने प्रियजन को कभी भी ये चीजें गिफ्ट नहीं देनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कई चीजें ऐसी होती है जिनको कभी किसी को देना नहीं चाहिए. ऐसी चाजों को देने से घर की लक्ष्मी घटती है और दुश्मनी बढ़ती है. जानें किन चीजों को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए....

 

Gift Ideas

Gift Ideas: नया साल बस आने ही वाला है. सारी दुनिया बड़े धूमधाम से नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार बैठी है.  हर जगह पार्टी का आयोजन किए जाएंगे. लोग अपने न्यू ईयर पार्टी के लिए अपने फेवरेट क्लब और लॉन्ज में बुकिंग भी करवा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं. नए साल पर लोग अपने फैमिली मेंबर, रिश्तेदार, फ्रेंड्स को नए साल की खुशी में गिफ्ट भी देते हैं. ऐसे में अगर आप भी नए साल पर अपनों को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो उनके लिए कोई भी उपहार लेने से पहले कुछ बातें जरूर जान लें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कई चीजें ऐसी होती है, जिसे कभी तोहफे में नहीं देनी चाहिए. आइए जानते हैं क्या है वो चीजें और क्यों उन चीजों को तोहफे में देने से बचना चाहिए. 

जूते चप्पल 
जूते चप्पल दरिद्रता का प्रतीक माने जाते हैं. ये चीज किसी को गिफ्ट नहीं देनी चाहिए ना ही किसी से लेनी चाहिए 

चाकू- कैंची 
किसी को गिफ्ट देते समय ध्यान रखें कि उसमें कोई भी नुकीली चीज ना हो. इससे रिश्तों में धोखा मिलता है. 

तवा 
लोहे का तवा शनि का प्रतीक होता है. लोहा देने या लेने से कुंडली का शनि कमजोर होकर शारीरिक आर्थिक कष्ट देता है.

पर्स 
लेदर का सामान गिफ्ट करने से रिश्तों में दूरियां लाता है.

घड़ी
घड़ी गिफ्ट देने से आपका अच्छा समय भी चला जाता है. 

रूमाल 
रूमाल देने से नकारत्मकता बढ़ती है और रिश्तों में गलतफहमी बढ़ती है. 

मनी प्लांट 
किसी से कभी मनी प्लांट नहीं मांगना चाहिए और ना किसी को तोहफे में देना चाहिए. इससे आर्थिक तंगी आती है.

खुशुबू 
परफ्यूम या लोबान तोहफे में देने से घर की सकारत्मकता चली जाती है. 

ये खबर भी पढ़ें- Banana Tea Health Benefits: केले की चाय के हैं अद्भुत फायदे, आंखों की रोशनी बढ़ाने से लेकर वजन घटाने तक

मूर्ति 
भगवान की प्रतिमा भूल से भी तोहफे में नहीं देनी चाहिए. हो सकता सामने वाला उसको महत्त्व ना दे तो आप पाप के भागी बनेंगे.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Watch: कोतवाल हुए यूपी में "विधायक" बोले -चेयरमैनी घुसेड़ देंगे..चेयरमैन थाने में दिखा तो...

Trending news