UP Nikay chunav 2023: चुनाव के दौरान फिसली 'नेताजी' की जुबान, कहा कुछ ऐसा कि अब उठक-बैठक लगा मांग रहे माफी
Advertisement

UP Nikay chunav 2023: चुनाव के दौरान फिसली 'नेताजी' की जुबान, कहा कुछ ऐसा कि अब उठक-बैठक लगा मांग रहे माफी

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है लेकिन इस दौरान एक नेताजी कुछ ऐसा बोल गए कि उनको विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कान पकड़कर उठक बैठक लगा माफी मांगी है. 

UP Nikay chunav 2023: चुनाव के दौरान फिसली 'नेताजी' की जुबान, कहा कुछ ऐसा कि अब उठक-बैठक लगा मांग रहे माफी

प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में इन दिनों निकाय चुनाव का खुमार अपने चरम पर है. टिकट मिलने के बाद नेता जी लोग जनसंपर्क में लगे हुए हैं. कई नेता जी तो टिकट मिलने को ही जीत मान बैठे हैं. तभी तो अति आत्मविश्वास में क्या बोल जा रहे हैं उन्हें आभास तक नहीं होता. जब आभास होता है तो नेताओं के गुण के अनुसार तत्काल माफी भी मांग लेते हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला 
ऐसा ही एक मामला फिरोजाबाद से सामने आया है. यहां भाजपा की टिकट पर वार्ड संख्या 11 से चुनाव में ताल ठोक रहे योगेश शंखवार शायद अति आत्मविश्वास पर आ गए. उनका एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें ब्राह्मण और ठाकुर समाज का वोट नहीं चाहिए. इन लोगों को वोट देना तो मजबूरी है...

वीडियो वायरल होने पर हुआ जमकर विरोध 
चुनाव प्रचार के दौरान कही गई इस बात का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसको लेकर दोनों समाज के लोगों में रोष है. लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इतना ही नहीं कई भाजपा नेता भी उनके विरोध में उतर आए हैं. 

नेताजी ने उठक बैठक लगाकर मांगी माफी 
जब लोगों के बीच आक्रोश बढ़ने लगा तो नेता जी उठक-बैठक लगाते हुए एक वीडियो जारी किया. इसके माध्यम से वह अपने बयान पर माफी मांग रहे हैं. बता दें कि योगेश शंखवार 2017 के चुनाव में नगर निगम के उपसभापति भी रहे थे. इस बारे में योगेश शंखवार का कहना है कि मैने उठक-बैठक लगाकर माफी मांगी है. 

प्रत्याशी ने वीडियो को लेकर सफाई देते हुए कहा, ''ये वीडियो काफी पुराना है. किसी भी समाज को अगर उनके बयान से ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं चरणवंदना करता हूं. हाथ जोड़कर माफी मांग रहा हूं और कान पकड़कर उठक बैठक लगा रहा हूं. ये मेरी पहली और आखिरी गलती है, ऐसा भविष्य में दोबारा कभी नहीं होगा.''

Trending news