Kaushambi Nikay Chunav Result 2023: कौशांबी में इस बार 2017 के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत कम रहा, आइए जानते हैं क्या है किस नगर निकाय में किस प्रत्याशी की हुई जीत.
Trending Photos
Kaushambi Nikay Chunav Result 2023: कौशांबी में आम आदमी पार्टी का खाता निकाय चुनाव में खुला है. कौशांबी ब्रेकिंग कौशाम्बी में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की. नगर पंचायत सरायअकिल से आप प्रत्याशी की जीत हुई है.आप प्रत्याशी 1628 वोट से विजयी हुए. अनूप सिंह को 3918 वोट मिले सपा प्रत्याशी को 2290 वोट मिले. यहां हर निकाय में प्रत्याशियों के बीच कांटी टक्कर देखने को मिल रही है. जिले में इलेक्शन कैंपेने के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही प्रभारी मंत्री एवं बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया. निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर बीजेपी यहां एकजुटता का संदेश देने की कोशिश में रही. जिले में कुल 56.95 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिसमें मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में 56.88 फीसदी, भरवारी नगर पालिका क्षेत्र में 54.83 फीसदी, नगर पंचायत चायल में 61.31 फीसदी, सराय अकिल में 54.43 फीसदी, करारी में 60.27 फीसदी, अझुआ में 68.36 दारानगर कड़ा धाम में 54.71, चरवा में 56.71, पूरब पश्चिम शरीरा में 52.40 फीसदी मतदान हुआ था. जनपद में निकायवार 276592 मतदाता हैं. मंझनपुर भरवारी नगर पालिका समेत 8 नगर पंचायत क्षेत्र में पहले चरण के तहत मतदान हुआ था.
मंझनपुर नगर पालिका से बीजेपी आगे : बसपा पीछे
भरवारी नगर पालिका से बीजेपी आगे : सपा पीछे
कड़ा दारानगर नगर पंचायत से निर्दल आगे : सपा पीछे
सिराथु नगर पंचायत से बीजेपी के राजेन्द्र कुमार जीते : सपा हारी
अझुआ नगर पंचायत से बीजेपी आगे : निर्दली पीछे
पश्चिम शरीरा नगर पंचायत से सपा आगे : भाजपा पीछे
करारी नगर पंचायत से निर्दल आगे : राष्ट्रीय पार्टियों का बुरा हाल
चायल नगर पंचायत से निर्दल आगे
चरवा नगर पंचायत से निर्दल आगे
नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के आरक्षण की स्थिति
कौशांबी की आठ नगर पंचायतों में तीन सीटें अनारक्षित, एक सीट महिला, एक-एक सीट अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग महिला और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं.
निकाय का नाम और आरक्षण का वर्ग
नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा- कौशांबी, अनुसूचित जाति महिला
नगर पंचायत चायल- कौशांबी, अनुसूचित जाति
नगर पंचायत चरवा - कौशांबी, अनारक्षित
नगर पंचायत करारी- कौशांबी, अनारक्षित
नगर पंचायत सराय अकिल- कौशांबी, अनारक्षित
नगर पंचायत अझुवा- कौशांबी, पिछड़ा वर्ग महिला
नगर पंचायत कड़ाधाम- कौशांबी, महिला
नगर पंचायत सिराथू- कौशांबी, पिछड़ा वर्ग
अध्यक्ष पद के लिए किस नगर पालिका परिषद में किस वर्ग को आरक्षण
आरक्षण सूची के मुताबिक प्रयागराज मंडल के कौशांबी जिले की नगर पालिका परिषद की दो सीटों में एक अनुसूचित जाति महिला और दूसरी अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई है. कौशांबी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गढ़ है. ऐसे में यहां के नतीजों का असर प्रदेश की राजनीति के लिहाज से काफी अहम हो जाता है.