Moradabad News: सिपाही तरुण ने पारिवारिक कलह के तनाव में आकर तरुण ने ज़हर पी लीया. तरुण की पत्नी ने सास-ससुर से झगड़े के बाद घर छोड़ दिया था और उसकी साली ने उसे फोन पर गालियां दीं. तरुण की पत्नी ने सास-ससुर से झगड़े के बाद घर छोड़ दिया था और उसकी साली ने उसे फोन पर गालियां दीं.
Trending Photos
आकाश शर्मा/मुरादाबाद : करवाचौथ से ठीक एक रात पहले एक सिपाही ने पारिवारिक कलह और अपमान से आहत होकर आत्मघाती कदम उठा लिया. सिपाही तरुण, जो यूपी पुलिस की डायल 112 में मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में तैनात है, ने पत्नी से झगड़े और साली-ससुराल वालों द्वारा गालियां सुनने के बाद धान में छिड़कने वाली कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया.
घटना का विस्तार
तरुण बुलंदशहर का निवासी है और उसका परिवार वहीं रहता है. वह अपने परिवार का इकलौता बेटा है, जिसकी पत्नी, सास-ससुर के साथ रहती थी. लेकिन हाल ही में उसकी पत्नी का सास-ससुर से झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह अपने बहन और बहनोई के घर चली गई. तरुण इस घटना से काफी परेशान था. शनिवार की रात उसकी ड्यूटी पर जाने से पहले उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी ने न केवल फोन काट दिया बल्कि उसकी साली और साली की देवरानी ने उसे फोन पर गालियां दे दीं. इस अपमान और मानसिक दबाव के चलते तरुण ने कमरे में रखी धान में छिड़कने वाली कीटनाशक दवाई पी ली.
आत्मघाती कदम उठाने की वजह
तरुण का कहना है कि उसकी पत्नी 17 तारीख को सास-ससुर से झगड़ा करके घर छोड़कर चली गई थी. वह अकेलेपन और परिवारिक झगड़ों से परेशान था. जब उसने पत्नी से बात करने की कोशिश की, तो उसकी साली और साली की देवरानी प्रीति ने फोन पर गाली-गलौच की। प्रीति का पति भी पुलिस में है और उसने तरुण को धमकाते हुए कहा कि वह कुछ भी कर सकती है. इसी तनाव और अपमान से आहत होकर तरुण ने कीटनाशक दवाई पी ली. तरुण ने बताया, "मेरी पत्नी ने मुझसे बात नहीं की, बल्कि मेरी साली और प्रीति ने गालियां दीं. जब से मेरी पत्नी गई है, उसने कोई बात नहीं की. अब तो मैं बस इतना चाहता हूं कि अगर मेरी पत्नी साथ रहे तो ठीक, नहीं तो साफ-साफ सब खत्म हो जाए."
साथी सिपाहियों की तत्परता ने बचाई जान
तरुण जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, तो उसके साथी सिपाहियों को चिंता हुई. उन्होंने उसके कमरे पर जाकर देखा तो तरुण बेसुध हालत में पड़ा था. साथी सिपाहियों ने तत्काल उसे डायल 112 की गाड़ी में डालकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. साथी सिपाही ने बताया, "हमें उसकी तबीयत खराब होने की जानकारी मिली, तो हम तुरंत उसे अस्पताल ले आए. पहले वह सीएचसी में भर्ती था, फिर अधिकारियों को सूचना देकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया."
पारिवारिक कलह बना आत्मघाती कदम की वजह
तरुण के बयान के मुताबिक, उसकी पारिवारिक स्थिति काफी खराब थी. उसकी पत्नी का सास-ससुर से झगड़ा हो चुका था और वह अपने बहन-बहनोई के घर चली गई थी. तरुण के परिवार में और कोई भाई नहीं है, जिससे वह अकेलापन महसूस कर रहा था. उसकी पत्नी ने घर में रखे कुछ पैसे भी ले लिए थे, जिससे तरुण और भी तनाव में आ गया था. जब उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात करनी चाही, तो उसकी साली और साली की देवरानी ने उसे अपमानित किया, जिससे उसकी मानसिक स्थिति और बिगड़ गई.
वर्तमान स्थिति
तरुण फिलहाल मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी जान को अभी भी खतरा है, लेकिन इलाज चल रहा है. तरुण के परिवार के सदस्य, जो बुलंदशहर में रहते हैं, को सूचना मिलते ही देर रात अस्पताल पहुंच गए. सिपाही के परिजन उसकी हालत को लेकर बेहद चिंतित हैं और इस पारिवारिक संकट ने सभी को झकझोर दिया है.
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और सिपाही को इलाज के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि ऐसे मामलों में उचित कदम उठाए जाएं, जिससे किसी अन्य व्यक्ति को आत्महत्या जैसा घातक कदम न उठाना पड़े.
यह भी पड़ें : यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें!, यूपी से गुजरने वाली 48 ट्रेनें तीन महीने के लिए कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Moradabad Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!