Bundelkhand Industrial Corridor: सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने में जुटी है. बुंदेलखंड औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा जोकि नोएडा-ग्रेनो से भी बड़ा होगा.
बुंदेलखंड सोलर एनर्जी का हब को लेकर बन ही रहा है इसके साथ ही यहां पर डिफेंस कॉरिडोर पर भी काम तेजी से किया जा रहा है. योगी सरकार अब इस ओर एक और बड़ा कदम उठाने को तैयार है.
नोएडा से बड़ा औद्योगिक कॉरिडोर बुंदेलखंड में सरकार बनाने जा रही है. कानपुर और झांसी के बीच 36 हजार एकड़ में औद्योगिक कॉरिडोर बीडा यानी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाने पर सरकार ध्यान केंद्रित कर रही है. झांसी के 33 गांवों को मिलाकर बीडा का निर्माण किया जाएगा.
बीडा को जल्दी ही धरातल पर उतारने के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से जोड़ने के लिए इस लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए जोड़ा जा रहा है.
इस योजना को धरातल पर उतारा जाए इसके लिए अपने दो दिवसीय चित्रकूट दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ ने 13 अरब रुपये की मंजूरी दी जिससे स्थानीय युवाओं व बाहरी युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे.
बुंदेलखंड की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. लेकिन चित्रकूट जिले में भी युवाओं को रोजगार देने संबंधी बातें कई कई बार योगी आदित्यनाथ मंच से दोहराते रहे हैं. इस ओर अब कदम भी उठाए जा रहे हैं.
सीएम योगी के पद संभालने से लेकर अब तक पूर्वांचल के विकास की ओर लगातार काम किए जा रहे हैं. फिर चाहे गोरखपुर में एम्स का तेजी से निर्माण करवाना हो या लगभग दो दशक से बंद खाद कारखाना को फिर से चलवाने की बात हो योगी पूर्वांचल में विकास की बयार चली है.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (गीडा) अपना 35 साल का सुनहरा सफर पूरा कर चुका है. आज ऐसा दौरा आ चुका है कि गोरखपुर निवेशकों के लिए एक पसंद का स्पॉट बन चुका है.
इससे उत्साहित सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर को जोड़ने के लिए करीब 800 एकड़ में औद्योगिक कॉरिडोर को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर विकसित कर रही है.