Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में डीएम उमेश कुमार मिश्रा व अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने कई सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अलग अलग विभागों में बिना पूर्व अनुमति के अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.
Trending Photos
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी बने उमेश मिश्रा ने चार्ज संभालते ही तेवर दिखा दिए हैं. बुधवार को आईएएस उमेश मिश्रा की अगुवाई में अधिकारियों ने सुबह ऑफिस के वक्त सरकारी विभागों का औचक मुआयना किया तो वहां कार्यालयों में खाली सीटें देखकर उन्होंने सख्त कार्रवाई की. विभागों के रजिस्टर खंगाले गए तो 167 कर्मचारी नदारद पाए गए, जिनसे जवाब मांगा गया है. विभागों में सुबह के वक्त आला अधिकारियों के पहुंचने से हड़कंप मचा रहा.
अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
दरअसल, डीएम उमेश मिश्रा के आदेश पर अधिकारियों द्वारा सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान 167 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. निरीक्षण के दौरान सभी ऑफिसों के अटेंडेंस रजिस्टर भी चेक किए गए. डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा और संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.
कई विभागों में अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित
जानकारी है कि एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बेसिक शिक्षा और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. एडीएम के निरीक्षण के दौरान 10 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बिजली विभागों के दफ्तरों का निरीक्षण भी किया. नगर पालिका दफ्तर के 5 व महावीर चौक कार्यालय के 15 अधिकारी के साथ ही कर्मचारी अनुपस्थित मिले. बिजली विभाग के ही परीक्षण खंड-प्रथम महावीर चौक पर भी 7 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.
कई और विभागों में अधिकारी अनुपस्थित
इसके अलावा, नगर मजिस्ट्रेट ने विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम टाउन हाल का औचक निरीक्षण किया. यहां पर 10 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित मिले. ऐसी ही प्रकार नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के 5 अधिकारी/कर्मचारी व विद्युत वितरण खण्ड प्रथम महावीर चौक के कई अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले. 7 अधिकारी/कर्मचारी विद्युत परीक्षण खण्ड प्रथम महावीर चौक में भी अनुपस्थित रहे.
डीएम उमेश मिश्रा- डीएम उमेश मिश्रा की बात करें तो उनका कुशीनगर से मुजफ्फरनगर तबादला हाल ही में14 सितंबर को हुआ है. वो इससे पहले बिजनौर में दो ढाई साल जिलाधिकारी रहे हैं. उमेश मिश्रा 2012 के पीसीएस अफसर हैं, जिन्हें 2018 में बतौर आईएएस प्रमोशन मिला. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट और लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी पास करने वाले प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं.