Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ और हापुड़ जिले के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जहां मेरठ और हापुड़ के बीच में एक नई टाउनशिप बनाने का निर्णय लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Meerut-Hapur Township: उत्तर प्रदेश के मेरठ और हापुड़ जिले के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जहां मेरठ और हापुड़ के बीच में एक नई टाउनशिप बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें बिजली बंबा बाइपास और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के बीच प्रस्तावित आवासीय योजना के लिए स्थल चयन समिति ने अपनी स्वीकृति दे दी है. लखनऊ से आई उच्च स्तरीय समिति ने इस क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया. समिति में 15 सदस्य शामिल थे. जिनमें स्थानीय अधिकारी भी मौजूद . इस योजना के तहत 10 गांवों की 596 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.
गांवों का किया गया सर्वे
आवास विकास परिषद के अपर आवास आयुक्त और सचिव के नेतृत्व में एक टीम ने इन गांवों का सर्वे किया. यह आवासीय परियोजना बिजली बंबा बाइपास, रेलवे लाइन, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और हापुड़ रोड के बीच बनाई जाएगी. प्रस्ताव मुख्यालय को अप्रैल में भेजा जा चुका था. लेकिन समिति के निरीक्षण के कारण आगे की कार्रवाई में देरी हो रही थी.
आवासीय कॉलोनी के लिए उपयुक्त
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि समिति ने इस स्थल को आवासीय कॉलोनी के लिए उपयुक्त पाया है. अब भूमि अधिग्रहण के लिए धारा 28 के तहत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि समिति ने रेलवे लाइन के दूसरी ओर की भूमि पर भी आवासीय योजना की संभावना तलाशने के लिए निर्देश दिए हैं.
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की सुरक्षा में सुधार
वहीं दूसरी ओर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो साल से लंबित एक समस्या का समाधान करना शुरू कर दिया है. परतापुर इंटरचेंज के रैंप की दीवार में आई दरारों को ठीक करने के लिए अब कंक्रीट और स्टील की मजबूत दीवार बनाई जा रही है. इस रैंप पर दिन-रात भारी यातायात रहता है. जिससे यहां खड़े स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी भी दुर्घटना के खतरे में थे.
रैंप की दीवार में आ गई थीं दरारें
परतापुर इंटरचेंज पर देहरादून बाईपास से एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले रैंप की दीवार में दरारें आ गई थीं. रैंप को मिट्टी से भरकर तैयार किया गया था और दीवार को सीमेंट की प्लेटों से बनाया गया था. दो साल पहले ही इन प्लेटों में दरारें आ गई थीं और कुछ जगहों पर प्लेटें टूटने लगी थीं. इससे यह चिंता बढ़ गई थी कि लंबे समय तक ऐसा रहा तो दीवार ढह सकती है. जिससे पूरा रैंप ही क्षतिग्रस्त हो जाएगा.
कंक्रीट और स्टील से एक नई दीवार
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई ने राड लगाकर प्लेटों को स्थिर करने की कोशिश की थी. लेकिन वह भी प्रभावी नहीं हुआ. अब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंक्रीट और स्टील से एक नई दीवार बनाई जा रही है. जिससे रैंप की स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
और पढ़ें - बिजनौर में मजदूरों को मिला 'खजाना', खोदाई में 800 साल पुराने सिक्के निकले
और पढ़ें - मेरा ‘मिट्ठू’ खो गया ढूंढ दो, 10 हजार इनाम दूंगी... महिला ने सड़कों पर लगवाए पोस्टर
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Meerut News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!