Muzaffarnagar Hindi News: दीपावली के अवसर पर मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से खोए हुए सस्मार्टफोन्स को बरामद किया. पिछले एक साल में, पुलिस ने कुल 484 खोए हुए स्मार्टफोन बरामद किए हैं. जिनकी कीमत लगभग 93 लाख रुपये है.
Trending Photos
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इस दीपावली पर पुलिस ने जनता को एक अनोखा तोहफा दिया है. मुजफ्फरनगर पुलिस की सर्विलांस टीम ने पिछले एक साल में कुल 484 स्मार्टफोन बरामद किए हैं. जिनकी बाजार में कीमत लगभग 93 लाख रुपये है. दीपावली के अवसर पर पुलिस ने इनमें से 110 स्मार्टफोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं. जिनकी अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये है.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सर्विलांस टीम खोए हुए मोबाइलों की सूचना सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से लेती है. फिर ईएमईआई नंबर का उपयोग करके खोए हुए मोबाइल को ट्रेस किया जाता है. मोबाइल रिकवर होने के बाद उसे असली मालिक को सौंप दिया जाता है. जब लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल मिलता है तो उनके मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है और इससे पुलिस और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है.
उन्होंने आगे बताया कि एसएसपी महोदय के निर्देशन में सर्विलांस टीम खोए हुए मोबाइलों को बरामद करने के लिए लगातार प्रयासरत है.
इसे भी पढे़: Saharanpur News: सहारनपुर में किसान ने खेत में की खुदाई, धनतेरस से पहले निकला बड़ा खजाना
इसे भी पढे़: Bulandshahar News: मुझसे शादी करोगी या नहीं.... और छात्रा का जवाब मिलने से पहले टीचर ने खुद को मारी गोली