Hapur News In Hindi: अपने दादा चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव नूरपुर को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने ब्लॉक बनाए जाने के लिए पत्र लिखा था. इसे लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
Trending Photos
हापुड़: हापुड़ वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, हापुड़ स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव नूरपुर को अब उन्हीं के नाम से जाना जाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री के पोते केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की कोशिशें आखिर रंग ले आई है. यही कारण है कि नूरपुर गांव को ब्लॉक बनाया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. 23 दिसंबर तक यह ब्लॉक चौधरी चरण सिंह के नाम से पहचाना जाएगा.
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का पत्र
डीएम प्रेरणा शर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है किमंत्रालय से नूरपुर को नया ब्लाक बनाने को लेकर इसके लिए प्रस्ताव की मांगा की गई थी. जिला प्रशासन ने 45 गांवों के साथ हापुड़ ब्लॉक से अलग कर नए ब्लॉक में जोड़ा है. इसके लिए एक प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेजा गया है. 11 बीघा जमीन ब्लॉक परिसर बनाने के लिए पड़ी है. नूरपुर गांव को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के पत्र पर ब्लॉक बनाया जा रहा है.
और पढ़ें - शख्स बहन के साथ कर रहा था यह काम, मां-दादी ने रोका तो कर दी उनकी हत्या
और पढ़ें - मेरठ में बहन छेड़ने पर मर्डर, संतकबीरनगर में लव मैरिज पर ससुर ने मारी प्रेमी को गोली
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!