Uttar Pradesh News: पशुधन मंत्री ने दो गाय खरीदने पर हजारों रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है. इसके साथ ही गायों की नस्ल सुधार और गोवंश संरक्षण के लिए कई नए कदम उठाने की बात भी की है.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास और राजनीतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मथुरा में पशु संरक्षण और पशुपालन को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान दो गायों की खरीद पर हजारों रुपये तक की सब्सिडी देने की घोषणा की.
गायों के लिए चारा, पानी, चिकित्सा सुविधा मिलेगी
मंत्री ने इस दौरान गोवंश संरक्षण के लिए वृहद गोआश्रय स्थलों के निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए. इन स्थलों पर गायों के लिए चारा, पानी, चिकित्सा सुविधा और शेड जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसके साथ ही, जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए नस्ल सुधार पर भी जोर दिया और किसानों को देसी गायों की नस्ल सुधार के लिए मुफ्त सीमन दिया जा रहा है. विभागीय अधिकारी डॉ. विपिन गर्ग ने बताया कि जिले में 25,000 से अधिक गोवंश संरक्षित हैं और प्रदेशभर में करीब 12 लाख गायों का संरक्षण किया गया है. इन गायों की देखभाल पर सरकार हर दिन करीब 8 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
स्वदेशी नस्ल की गाय खरीदने पर सब्सिडी
मंत्री धर्मपाल सिंह ने जानकारी दी कि सरकार स्वदेशी नस्ल (जैसे साहीवाल, हरियाणा, थारपारकर, गिर) की दो गाय खरीदने पर पशुपालकों को 80 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करेगी. योगी सरकार ने इन गायों की एक यूनिट (दो गाय) की लागत दो लाख रुपये निर्धारित की है. इस सब्सिडी राशि को पशुपालकों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से दी जाएगी.
इसे भी पढे़: कानपुर के अनिरुद्ध पांडे कैसे बने प्रेमानंद महाराज, काशी में कैसे शिवभक्ति छोड़ मथुरा में राधा कृष्ण उपासक बने
इसे भी पढे़: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर दो हफ्तों के लिए SC में सुनवाई टली, केस पर दोनों पक्षों से मांगी लिखित दलील