UP Road Accidents: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई भयानक सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई और कितने लोग घायल हो गए हैं. हरदोई, सोनभद्र, और झाँसी में ये हादसे हुए हैं. इन दुर्घटनाओं में कंटेनर, बाइक, और कार शामिल थीं.
Trending Photos
UP Road Accidents: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई भयानक सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई और कितने लोग घायल हो गए हैं. हरदोई, सोनभद्र, और झाँसी में ये हादसे हुए हैं. इन दुर्घटनाओं में कंटेनर, बाइक, और कार शामिल थीं.
हरदोई में कंटेनर ने मारी बाइक में टक्कर
रविवार की रात हरदोई के बिलग्राम चौराहे पर माधोगंज की तरफ से आ रहा एक कंटेनर चालक तेजी से आ रहा था. बिलग्राम चौराहे पार करने के बाद माधोगंज से सांडी की तरफ जा रही मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक पर सवार महिला को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार 35 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरती कराया गया है. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कंटेनर ने बाइक को टक्कर मारने के बाद एक कार को भी टक्कर मारी जिससे कार में सवार 4 लोग भी ज़ख्मी हुए है.
सोनभद्र में बाइक सवार तीन युवकों की हुई मौत
सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के कोन तेलगुड़वा मार्ग पर रविवार की रात करीब आठ बजे सलैयाडीह में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई. विकास चेरो (21वर्ष) पुत्र रामसिगार चेरो,राहुल पासवान (26 वर्ष) पुत्र ज्वाला पासवान, और कृष्णा पासवान (24 वर्ष) पुत्र लोटन पासवान बाइक से सभी थाना कोण से ओबरा की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. इसके बाद बाइक सवार सभी युवक बुरी तरह घायल हो गए. जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस बुलाई गयी और प्राइवेट वाहन के द्वारा कोन सी.एच.सी लाया गया है, जहां डॉक्टर ने देखते ही तीनों को मृत बताया. कोन थाना पुलिस मौके पर मय फोर्स के साथ मौजूद है. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है. वहीं ओबरा सी ओ हर्ष देव पांडे ने बताया कि रात लगभग 7:00 बजे तीनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. जिससे तीनों युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए.
झाँसी में सड़क पर मौत बनकर घूमता युवक!
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में बीती रात शराब के नशे में चूर एक युवक कार लेकर सड़क पर मौत बनकर दौड़ता रहा था. जीवनशाह तिराहा से लेकर जेल चौराहा के बीच आधा दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन सवारों को टक्कर मारी थी. एसएसपी ऑफिस के पास पहुंचने पर बैरीकेडिंग को भी टक्कर मारकर उड़ा दिया था. उस दौरान ड्यूटी करके लौट रहे दरोगा सरोवर सिंह भी उसकी चपेट में आ गए. दरोगा ने उसे पकड़ने की कोशिश की तभी भागते समय युवक ने कार एसएसपी ऑफिस के बाहर गेट में भिड़ा दी. फिर गाड़ी बैक करके जेल चौराहे की ओर भागने की कोशिश करने पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक भाग निकला. इस दौरान कई बाइक सवार उसकी चपेट में आकर घायल हुए. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है