Weather Update: ठंड के लिहाज से अगले 3 दिन होंगे बेहद खतरनाक, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2060109

Weather Update: ठंड के लिहाज से अगले 3 दिन होंगे बेहद खतरनाक, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक भीषण शीत लहर की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शीतलहर, घने कोहरे के लिहाज से अगले तीन दिन अहम है.

Weather Update: ठंड के लिहाज से अगले 3 दिन होंगे बेहद खतरनाक, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक भीषण शीत लहर की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शीतलहर, घने कोहरे के लिहाज से अगले तीन दिन अहम है. शीतलहर के साथ कहीं-कहीं दिन भी अत्यधिक ठंडे हो सकते हैं. मौसम पूर्वानुमान में भविष्यवाणी की गई है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति हो सकती है. प्रदेश में अगले तीन बेहद ठंडे और घने कोहरे वाले हो सकते है. इस कारण मौसम विभाग ने अगले तीन दिन सावधानी से रहनी की अपील की है.  

यूपी के ये जिले होंगे प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमरोहा, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, महाराजगंज, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, आगरा, अमेठी, औरैया, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुरनगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदासनगर, उन्नाव व वाराणसी इससे ज्यादा प्रभावित होंगे. 

कोहरे ने बरसाया कहर
कोहरे के चलते आगरा, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में दृश्यता शून्य मीटर तक पहुंच गई है. इन जिलों भीषड़ कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं हमीरपुर, फतेहगढ़ में 10, बलिया में 15, अलीगढ़, बहराइच में 30, हरदोई में 40, लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, शाहजहांपुर में 50 मीटर तक दृश्यता रही है. साथ ही साथ मौसम विभाग द्वारा पश्चिम यूपी में आज पाले की भी चेतावनी जारी की गई है.

यह भी पढे़-   Hardoi news: बुजुर्ग दंपति की दम घुटने से मौत, बेरहम ठंड में अंगीठी बनी काल

Trending news