लखनऊ में 3 दिन फ्री दिखाई जाएगी साबरमती रिपोर्ट, सीएम योगी भी कल देखेंगे फिल्म
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2523211

लखनऊ में 3 दिन फ्री दिखाई जाएगी साबरमती रिपोर्ट, सीएम योगी भी कल देखेंगे फिल्म

UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं के लिए कल राजधानी लखनऊ के नामी मॉल में द साबरमती रिपोर्ट मूवी का प्रीमियर होना तय किया गया है. पढ़िए पूरी खबर ... 

The Sabarmati Report

The Sabarmati Report: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं के लिए गुरुवार को राजधानी लखनऊ के नामी मॉल में द साबरमती रिपोर्ट मूवी का प्रीमियर होना तय किया गया है. भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा गोधरा कांड पर आधारित विक्रांत मेसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए 21, 22 और 23 नवंबर को मुफ्त में देखने की व्यवस्था की गई है. पार्टी के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने आलमबाग बस स्टैंड स्थित गेटवे मॉल में आयोजित होने वाले शो के लिए कार्यकर्ताओं को फ्री टिकट देने की व्यवस्था की है.   

मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान: प्रदेश में फिल्म को किया टैक्स फ्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाल ही में लखनऊ के पलासियो मॉल में द साबरमती रिपोर्ट मूवी मेे देखने के बाद टैक्स फ्री कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म समाज को प्रेरणा देने और सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश देती है. इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें, इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है.

 

तीन दिन होगा प्रीमियर 
21 नवंबर को आनंद द्विवेदी 12 से 3 बजे तक के शो में कैंट पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखेंगे. इसके बाद 3 से 6 बजे तक सरोजिनी नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के लिए फिल्म देखने का आयोजन किया गया है. इसी तरह 22 नवंबर को पूर्वी और मध्य विधानसभा के कार्यकर्ता और 23 नवंबर को उत्तर और पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ता फिल्म का आनंद लेंगे.

गोधरा घटना पर आधारित है फिल्म
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. गोधरा में हुई घटना की असली कहानी को प्रस्तुत करती है. उन्होंने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इस घटना की सच्चाई को सामने आने में 22 साल से अधिक का समय लगा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में गोधरा कांड की सच्चाई को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है. इसलिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों से अपील की कि वे द साबरमती रिपोर्ट जरूर देखें और गोधरा कांड में हुए नरसंहार की वास्तविकता को जानें और समझें.

मंगलवार को सीएम से मिले थे विक्रांत
आपको बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी से मुलाकात भी की. जिसके बाद फिल्म को पूरे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है.इस फिल्म में गुजरात में गोधरा दंगे के पहले साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुए अग्निकांड की घटना को दिखाया गया है.

और पढ़ें - यूपी में टैक्स फ्री होगी साबरमती रिपोर्ट? CM योगी से मिले फिल्म के हीरो विक्रम मैसी

और पढ़ें - यूपी में खुलेगी देश की पहली नाइट सफारी, टूरिस्ट देखेंगे शेर-टाइगर का रोमांच

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news