यूपी विधानसभा में बहराइच और संभल हिंसा को लेकर गरजे सीएम योगी, कहा-एक भी आरोपी नहीं बचेगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2560094

यूपी विधानसभा में बहराइच और संभल हिंसा को लेकर गरजे सीएम योगी, कहा-एक भी आरोपी नहीं बचेगा

UP Assembly Winter Session: योगी सरकार शीत कालीन सत्र शुरू होने से पहले लखनऊ स्थित लोक भवन में विधान मंडल की बैठक हुई. इसमें विपक्षी नेता भी शामिल हुए. सत्र को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

UP Assembly Winter Session

UP Assembly Winter Session: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा का शीत कालीन सत्र आज से शुरू हो गया. पहले दिन सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. सपा विधायकों के हंगामे के चलते कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई. इसके बाद 12:20 मिनट के बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान विपक्ष ने बहराइच और संभल हिंसा का मुद्दा उठा सरकार को घेरने की कोशिश की. नेता सदन योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्ष पर जमकर गरजे. उन्‍होंने कहा कि संभल हिंसा में एक भी आरोपी बख्‍शा नहीं जाएगा. जो भी घटना में शामिल था उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. 

सीएम योगी ने कहा किसंभल में माहौल बिगाड़ने वाले हर एक पत्‍थरबाज की पहचान सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. हालांकि, सीएम योगी ने यह भी कहा कि कोई निर्दोष पर कार्रवाई न तो हुई है और न ही आगे होगी. पुलिस के पास पत्‍थरबाजों की सीसीटीवी फुटेज है. हाथ में कट्टा लहराते दिख रहे हैं. छतों से पत्‍थर फेंके गए. सभी वीडियो से पहचान की जा रही है. इस दौरान सीएम योगी ने पिछली सरकारों में हुए दंगों को गिनाया. बता दें कि कल सदन के दूसरे दिन प्रयागराज महाकुंभ 2025 पर केंद्रित अनुपूरक बजट पेश हो सकता है. साथ ही योगी सरकार कई अन्‍य विधेयक भी पारित करेगी. 

अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार 
बता दें कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार 16 दिसंबर को औपचारिक कार्य जैसे अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखना था. सत्र के दूसरे दिन 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया किया जाएगा. फिर 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद उसे पारित किया जाएगा. माना जा रहा है प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ पर केंद्रित अनुपूरक बजट का आकार 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है.

योगी की अध्‍यक्षता में विधान मंडल की बैठक
शीत कालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले योगी सरकार के मंत्रियों, विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में विधान मंडल दल की बैठक लोक भवन में हुई थी. इसमें विधानसभा सत्र को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी. बैठक में सहयोगी दलों की नेता भी मौजूद रहे. बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, और मंत्री परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे. सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार साझा किए और सत्र की सफलता के लिए महत्वपूर्ण रणनीतियों पर विमर्श किया. 

बहराइच और संभल हिंसा में सरकार फेल नजर आई : माता प्रसाद पांडेय 
विधानसभा के विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा किे तैयारी पूरी है, हम लोग सांप्रदायिक घटनाओं, सद्भाव बिगड़ने की घटनाएं जो हो रही हैं उस पर हम सरकार को नोटिस देंगे. संभल बहराइच के मुद्दे को समाजवादी पार्टी उठेगी. मुख्यमंत्री हैं, कुछ भी बोले उनका अधिकार है. मंदिर आज ही मिला है मंदिर खोज के निकले हैं कि उसी को देखे हैं. वहीं, लाल बिहारी यादव नेता विधान परिषद समाजवादी पार्टी ने कहा कि धर्म के आधार पर स्वभाव का बिगड़ने का जो काम कर रही है इसको लेकर सदन में सवाल उठेंगे. यूपी सरकार भारत के संविधान की अवहेलना कर रही है. संविधान में या व्यवस्था है पंथनिरपेक्ष की सभी को सभी धर्म को मानने का अधिकार है. हिंदू अपना धर्म मानने मुस्लिम अपना धर्म मानने सिख अपना धर्म माने धर्म के आधार पर राजनीति करना यह गलत है सांप्रदायिक माहौल को खराब करके प्रदेश और देश के माहौल को खराब करके भाईचारे के माहौल को बिगाड़ा जा रहा है. 

जनता की आवाज उठाऊंगी : आराधना मिश्रा 
वहीं, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि सदन में जनता की आवाज को उठाएंगे. विधानसभा का शीत कालीन सत्र को लेकर लखनऊ में सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी सेंट्रल, एसीपी एलआईयू, इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने हजरतगंज इलाके में विशेष चेकिंग अभियान चलाया. अभियान चलाकर जरूरी दिशा निर्देश किए. 

केशव प्रसाद मौर्य बोले, विपक्ष बिखर गया है 
डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा सत्र की शुरुआत पर कहा कि सरकार चाहती है कि विपक्ष अपने रचनात्मक दायित्व का निर्वहन करे. अगर उनके पास अगर कोई सवाल है तो वे जरूर वो सवाल लेकर आए. कांग्रेस द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में महाभारत जैसा युद्ध चल रहा है. दोनों मुस्लिम वोट बैंक के लालच में एक-दूसरे को पीछे दिखा रहे हैं. INDI गठबंधन बिखर चुका है. घेराव करना उनका अधिकार है लेकिन जो बातें वे घेराव करके कहना चाहते हैं वो बातें वे सदन के अंदर भी कह सकते हैं."

क्‍या बोले डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक? 
वहीं, उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "उत्तर प्रदेश का चतुर्मुखी विकास करने, प्रदेश की जो भी योजनाएं हैं उन्हें गति देने समेत सभी विषयों पर बिंदुवार चर्चा हुई. विपक्ष अपना काम करेगा, हमारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश को विकास और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नंबर एक पर लाना है. कांग्रेस द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने पर उन्होंने कहा, "यह विपक्ष का अपना काम है. हमारी जिम्मेदारी प्रदेश को नंबर एक पर लाना है, वो सब हम करके भी दिखा रहे हैं, जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है. 

Trending news