सीतापुर में बीजेपी नेता की कार ने कांवड़‍ियों को रौंदा, एक कांवड़‍िये की मौत पर जमकर बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2368513

सीतापुर में बीजेपी नेता की कार ने कांवड़‍ियों को रौंदा, एक कांवड़‍िये की मौत पर जमकर बवाल

Sitapur Road Accident : हादसे में एक कांवड़‍िये की मौत के बाद गुस्‍साए कांवड़‍ियों ने जमकर बवाल काटा. कांवड़‍ियों ने देर रात सड़क पर जमकर हंगामा किया. हालात पर काबू करने के लिए चार थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई. 

Sitapur Road Accident

Sitapur Road Accident : यूपी के सीतापुर में बीजेपी नेता की कार ने चार कांवड़‍ियों को रौंद दिया. हादसे में एक कांवड़‍िये की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्‍य कांवड़‍िये गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को लखनऊ के ट्रामा अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, गुस्‍साए कांवड़‍ियों ने जमकर बवाल काटा. कांवड़‍ियों ने देर रात सड़क पर जमकर हंगामा किया. हालात पर काबू करने के लिए चार थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई. 

ऐसे हुआ हादसा 
दरअसल, चार नाबालिग कांवड़‍िये महमूदाबाद से भगौली बाराबंकी जलाभिषेक के लिए कांवड़ लेकर जा रहे थे. जैसे ही वह महमूदाबाद कोतवाली के जरायपुर के पास पहुंचे थे कि एक बीजेपी नेता की गाड़ी ने चारों कांवड़‍ियों को रौंद दिया. सभी चारों कांवड़‍ियों को आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्‍सकों ने एक किशोरी नेहा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अरुण, रजनी और सजनी को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.  

कांवड़‍ियों ने जमकर किया हंगामा 
एक कांवड़िये नेहा की मौत की खबर लगते ही अन्‍य कांवड़ियों में आक्रोश व्‍याप्‍त हो गया. कांवड़‍ियों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. सूचना पर मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई. हालात बिगड़ा देख आसपास थानों की भी पुलिस मौके पर बुला ली गई. कांवड़‍िये वाहन पकड़ने की मांग पर देर रात तक हंगामा करते रहे. इसके बाद सीतापुर पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी बीजेपी नेता संतोष सिंह की है. 

दो कांवड़‍ियों की हालत नाजुक 
हादसे के समय गाड़ी कौन चला रहा था, अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है. सीतापुर पुलिस के काफी समझाने के बाद कांवड़‍िये शांत हुए. सीतापुर पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. कांवड़‍ियों को बाराबंकी स्थित भगौली के लिए रवाना कर दिया गया. घायलों में दो कांवड़‍ियों की हालत नाजुक बनी हुई है.   

दो कांवड़‍ियों की हालत नाजुक 
हादसे के समय गाड़ी कौन चला रहा था, अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है. सीतापुर पुलिस के काफी समझाने के बाद कांवड़‍िये शांत हुए. सीतापुर पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. कांवड़‍ियों को बाराबंकी स्थित भगौली के लिए रवाना कर दिया गया. घायलों में दो कांवड़‍ियों की हालत नाजुक बनी हुई है.   

अयोध्‍या जाते समय हुआ हादसा 
वहीं, जालौन में उरई कोतवाली क्षेत्र के एनएच 27 पर कांवड़‍ियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 6 कांवड़‍िये घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया गया कि बस चालक को नींद आने से हादसा हो गया है. हादसे के समय बस में 44 कांवड़‍िये सवार थे. उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर अयोध्‍या लौटते समय बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. 

बरेली में कांवड़‍ियों का दो गुट आमने-सामने 
बरेली में कांवड़‍ियों के दो गुटों में कांवड़ ले जाने को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद कांवड़ि‍यों ने बरेली बदायूं हाईवे पर जाम लगा दिया. कांवड़‍िये सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे. बाद में पुलिस वालों ने समझाबुझा कर शांत कराया. 

यह भी पढ़ें : Etawah Road Accident : इटावा में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, डबल डेकर बस और कार में टक्‍कर में 6 लोगों की मौत

Trending news