Sitapur News: सीतापुर में एक ऑटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पीड़ित शैलेंद्र हरदोई के बेनीगंज का रहने वाला था. हमलावर मौके से फरार हो गए. हीं गाजीपुर में भी एक घटना सामने आई है, जहां ऑटो चालक पर ताबड़तोड़ फाईरींग हुई है.
Trending Photos
राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: सीतापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक ऑटो चालक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ इलाके में हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक की पहचान हरदोई जिले के बेनीगंज निवासी शैलेंद्र के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो चालक था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी है. वहीं गाजीपुर में भी एक घटना सामने आई है, जहां ऑटो चालक पर ताबड़तोड़ फाईरींग हुई है.
वारदात की जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की शाम शैलेंद्र अपने रोजमर्रा के काम से लौट रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. यह हमला हनुमानगढ़ के पीछे एक सुनसान इलाके में हुआ, जहां हमलावरों ने चाकू से शैलेंद्र पर कई बार वार किए। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इस हिंसक घटना के बाद आसपास के लोगों में डर और खौफ का माहौल बन गया है.
घायल अवस्था में शैलेंद्र को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुखद खबर के बाद शैलेंद्र के परिवार में मातम पसर गया. परिजनों ने अस्पताल में शैलेंद्र की मौत के बाद जमकर हंगामा किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करने की कोशिश की और हत्या के मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. शैलेंद्र के परिवार का कहना है कि शैलेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, और वह शांत स्वभाव का व्यक्ति था.
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, ताकि वारदात से जुड़े किसी सुराग का पता चल सके. फिलहाल, हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है, और पुलिस ने कई संभावित एंगल्स से जांच को आगे बढ़ाया है.
गाजीपुर में फाईरींग
गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के सरैयां गांव में गुरुवार शाम को एक मामूली विवाद के बाद गोलीबारी हुई, जिसमें धर्मेंद्र नाम के युवक को दो गोलियां लगीं. घटना के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 97 को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने मामला शांत कराया और घायल को जिला अस्पताल लाया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
यह भी पड़े: गोरखपुर-वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में होगी बारिश तो वेस्ट यूपी में बढ़ेगी ठंड, जानें यूपी के मौसम का हाल
यह भी पड़े: उपद्रवियों को उन्हीं की जुबान में जवाब दें, बहराइच मामले के बाद यूपी पुलिस को सीएम योगी का साफ संदेश