Schools Closed Today In UP, Uttarakhand: उत्तर प्रदेश में लगातार 24 घंटे से कई जिलों में बहुत भारी बारिश हो रही. जिसके कारण पानी भरने की शिकायतें सामने आ रही हैं. करीब 57 जिलों में 11.4 मिली मीटर बारिश होना दर्ज हुआ.
Trending Photos
UP School Holiday: उत्तर प्रदेश में लगातार 24 घंटे से कई जिलों में भारी से भी बहुत भारी बारिश हो रही. जिसके कारण गलियों से लेकर कॉलोनियों में पानी भरने की शिकायते सामने आ रही है. करीब 57 जिलों में 11.4 मिली मीटर बारिश होना दर्ज किया गया है. जिस पर गौर करते हुए यूपी सरकार ने 6 जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने शुक्रवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. मंडल में आगरा, फिरोजाबाद के साथ ही मैनपुरी में एकाएक बाढ़ की स्थिति भी बनने की आशंका है.
सभी बोर्डों के सभी स्कूलों की छुट्टी
आगरा की बात करें तो बुधवार को सुबह के समय से ही शुरू हुई बारिश रात तक 54.6 मिमी पर जा पहुंची. इसी तरह देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी चलता रहा. मौसम विभाग ने इस बाबत 12 से 14 सितंबर तक भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर एडवाइजरी भी जारी कर दी है. जिलाधिकारी द्वारा 12वीं तक के सभी बोर्डों के सभी स्कूलों की छुट्टी 13 सितंबर तक के लिए घोषित की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने भीषण बारिश की चेतावनी एक दिन पहले ही दी थी. अलीगढ़ में भी शुक्रवार यानी कल भी स्कूलों में अवकाश रहेगा. मूसलाधार बारिश को देखते हुए डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
रातभर बारीश
हाथरस की बात करें तो यहां भी लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिया है. मूसलाधार बारिश के कारण इलाके के इलाके पानी से सराबोर हो गए है. लखनऊ में शाम से ही बारिश का सिलसिला चला जोकि रातभर रह रहकर जारी रहा. हाथरस, बदायूं, संभल से लेकर वाराणसी व बुलंदशहर में बारिश का सिलसिला लगातार जारी ही है.
इन जिलों में छुट्टी का आदेश
भारी बारिश के साथ ही प्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देजर प्रशासन ने हाथरस, झांसी से लेकर आगरा, कन्नौज में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. एटा में 12 सितंबर को 12वीं तक के स्कूल को बंद रखा गया जिसके लिए डीएम प्रेम रंजन सिंह ने निर्देश दिए थे. हाथरस में डीएम आशीष कुमार ने 12 और 13 सितंबर को आवकाश के निर्देश दिए थे. मौसम विभाग द्वारा चमोली जिले के विभिन्न हिस्सों में 13 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी के बाद अब जिलाधिकारी चमोली के आदेश पर 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों पर अवकाश की घोषणा की गई है.
उत्तराखंड का हाल
भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 13 सितंबर को नैनीताल जिले में कुछ जगहो पर भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं. विभाग ने इसके लिए रेड अलर्ट कर दिया है. कहा गया है कि जिले के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण नदियों व नालों का जल प्रवाह बढ़ने के आसार है.
12वीं तक के सभी स्कूल बंद
ऐसे में जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के को देखते हुए 13 सितंबर को जिले के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी के साथ ही निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है. देहरादून में भी शुक्रवार 13 सितंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे. हरिद्वार जनपद में भी शुक्रवार 13 सितंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे. नैनीताल में भी शुक्रवार को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
शुक्रवार को बारिश का रेड अलर्ट
चंपावत जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने भी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया है. बंद सड़क मार्गों को खोलने और सड़क बंद होने पर तत्काल उसे खोलने की कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं. जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद को भी बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस तरह मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में शुक्रवार 13 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है और इसके लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है.
और पढ़ें-
और पढ़ें-