UP Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हो गईं अपडेट, जानें नोएडा- गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में क्या है तेल का रेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1781519

UP Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हो गईं अपडेट, जानें नोएडा- गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में क्या है तेल का रेट

Petrol-Diesel Price Today In UP : जुलाई में पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत देखने को नहीं मिली. 16 जुलाई 2023 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चेंज तो दिखा लेकिन बड़े बदलाव का अभी भी इंतजार है. आइए यूपी में ईंधन के नये रेट जानते हैं.

petrol diesel (फाइल फोटो)

Petrol-Diesel Price Today In UP : राष्ट्रीय तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करती हैं. आज यानी 16 जुलाई के लिए भी रेट इन कंपनियों द्वारा अपडेट किया गया है. आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत अन्य शहरों में ईंधन के भाव क्या तय किए गए हैं और इन दामों में कितना फेरबदल देखने को मिला है. देश के अलग अलग राज्य में उसी स्तर के हिसाब से टैक्स और अन्य चार्जेज तय होने के बाद तेल के दाम तय किए जाते हैं. ऐसे में अलग अलग शहरों में दाम अलग अलग हो जाते हैं. 

यूपी में तेल के औसत दाम  
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत प्रति लीटर 97.06 रुपये है. 
डीज़ल की औसत कीमत प्रति लीटर 90.18 रुपये है.

अन्य शहरों में तेल के दाम
लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.57 रुपये है.  
डीज़ल 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

आगरा में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.20 रुपये है.
डीज़ल 89.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

इलाहाबाद में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 97.33 रुपये है.  
डीज़ल 90.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

वाराणसी में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.74 रुपये है.  
डीज़ल 90.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

गाज़ियाबाद में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.44 रुपये  
डीज़ल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 97.00 रुपये है.  
डीज़ल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

गोरखपुर में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 97.07 रुपये है.  
डीज़ल 90.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

कानपुर में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.27 रुपये है.  
डीज़ल 89.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

अलीगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 97.02 रुपये है. 
डीज़ल 89.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

कीमतें कैसे पता करें
अगर आप आसानी से अपने शहर में ईंधन के दाम क्या हैं जानना चाहत हैं तो आपको एक सिंपल सा प्रॉसेस फॉलो करना है. इसके लिए आपको ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट जाना होगा. दूसरा तरीका ये है कि आपको एक SMS भेजना होगा. केवल इतना करना है कि इंडियन ऑयल के कस्टमर होने के तौर पर RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखें और 9224992249 नंबर पर भेजें. BPCL के कस्टमर यदि आप हैं तो आपको RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर एक SMS भेज देना है, मैसेज के जरिए कीमतें बता दी जाएंगी.

और पढ़ें- Daily Horoscope 16 July : तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को हो सकता है धन लाभ, अन्य राशियों को करना होगा संघर्ष

WATCH: आसमान से दिखा नोएडा के कई सेक्टर में बाढ़ का विकराल रूप, डरा रहा है वीडियो

Trending news